साहिबगंज: झारखंड विद्युत विभाग ने साहिबगंज और पाकुड़ जिला को दो ट्रॉली माउंटेड सबस्टेशन (ट्रांसफार्मर) की सौगात मिली है. यह चलता फिरता ट्रांसफार्मर है, गर्मी या बरसात के दिनों में अगर कहीं ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है. साथ ही विभाग को ठीक कराने में समय लगता है तो इस ट्रॉली को ले जाकर बिजली बहाल किया जा सकता है. जिससे उपभोक्ता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
साहिबगंज और पाकुड़ जिला को एक एक ट्रांसफार्मर मिला है. एक ट्रांसफार्मर की झमता 250 केवीए की है. इस ट्रांसफार्मर के आने से जिलावासियों को काफी सुविधा मिलेगी. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में यह अक्सर समस्या आती रहती है. इसके अलावा किन्हीं कारणों से ट्रांसफार्मर जलने या खराब होने से सप्ताह या महीने भर पूरा गांव अंधेरे की चपेट में रहता है. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए यह ट्रॉली ट्रांसफार्मर दिया गया है. जिससे ऐसी स्थिति में उक्त स्थान पर ट्रांसफार्मर ले जाकर बिजली बहाल की जा सके.
एक दूसरे स्थान पर कैसे जाएगाः 250 केवीए का ट्रांसफार्मर को चार चक्का पहिये की ट्रॉली पर स्थापित किया गया है. ट्रांसफार्मर के अलावा बिजली सप्लाई के लिए सर्किट बाक्स लगा हुआ है. जब कहीं स्थान पर लेकर जाना हो तो ट्रेक्टर के पीछे बांधकर गंतव्य स्थान तक पहुंचा दिया जाता है. इस ट्रांसफार्मर में सिर्फ 11 केवी का तार जोड़ना है और 440 वोल्ट का तार को आउटपुट करना है. बिजली की समस्या में ट्रॉली ट्रांसफार्मर काफी कारगर साबित होगा.
इसको लेकर जिला विद्युत अधीक्षण अभियंता नत्थन रजक ने कहा कि साहिबगंज और पाकुड़ जिला के लिए ये दो ट्रॉली ट्रांसफार्मर आया है, एक पाकुड़ जिला को भेज दिया जाएगा. हालांकि कहीं से भी ट्रांसफार्मर खराब होने से जल्द बदल दिया जाता है, कभी ऐसा होता है कि स्टॉक में ट्रांसफार्मर नहीं होने और ठीक करने में समय लगता है तो यह ट्रॉली काम में लाया जा सकता है.