साहिबगंज: नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज स्थित पंडित टोला में मंगलवारी की आधी रात को राजेंद्र पंडित नामक शख्स के घर में छह की संख्या आए डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. घर के लोगों को बांधकर इस वारदात को अंजाम दिया गया.
घर के लोगों ने बताया कि करीब आधा घंटा तक घर का एक एक कोना अपराधियों ने छान मारा. सोने के जेवरात और 40 हजार रुपया नकद लेकर डकैत फरार हो गए. सभी डकैतों ने अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे. बुधवार सुबह में घटना की जानकारी पुलिस को मिली. नगर थाना प्रभारी, जिरवाबाड़ी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए. अगल बगल का सीसीटीवी कैमरा खंगाला जा रहा है.
डकैती की इस घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल है. लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. आसपास के लोगों का कहना है कि राजेंद्र पंडित मजदूरी करके परिवार चलाता है, ऐसे लोगों को भी अपराधी छोड़ नहीं रहे हैं तो अन्य लोगों को क्या बख्सेंगे. हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर पकड़ लिया जाएगा.
राजेंद्र पंडित का पुत्र ने कहा कि रात को चार से पांच लोग घर में घुसे, दरवाजा खोलवाया. अपराधियों ने सबसे पहले परिवार के सभी लोगों बांधा और सर को नीचे झुकाने को कहा. सभी के पास हथियार थे. डर से हम लोग हल्ला नहीं कर सके. जान जाने का डर था. आधा घंटा तक घर में कुर्की की. शादी में मिले सारे जेवरात और नकद लेकर वो लोग चले गए. करीब तीन लाख की संपत्ति की डकैती हुई है.
ये भी पढ़ेंः
लातेहार में पंचायत समिति सदस्य के घर भीषण डकैती, परिजनों को बंधक बनाकर लूट ली 10 लाख की संपत्ति
Firing in Dhanbad: अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, घर से लाखों की संपत्ति लूटकर फरार
जमशेदपुर पुलिस की कार्रवाई, डकैती की योजना बनाते छह अपराधी गिरफ्तार