साहिबगंज: राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में उधवा प्रखंड के मुख्य पथ पर बुधवार देर रात दो बाइक की टक्कर से हादसा हुआ. इस दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गयी और तीन लड़के जख्मी हुए हैं. हादसे का शिकार हुए सभी युवकों की उम्र लगभग 26 साल है.
इसे भी पढ़ें- Road Accident in Ramgarh: रामगढ़ में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
साहिबगंज में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि उधवा मेन रोड पर दो मोटरसाइकिल विपरीत दिशा में तेज रफ्तार से आ रहे थे. रात को घना अंधेरा होने की स्थिति में दोनों बाइक चालक एक दूसरे को देख नहीं पाये और तेज रफ्तार के कारण दोनों की आपस में टक्कर हो गयी. इस हादसे के बाद ग्रामीण घायलों को लेकर अनुमंडल अस्पताल राजमहल पहुंचे और अभिभावक को जानकारी दी. इन पांच युवकों में तीन की हालत खराब थी. राजमहल अनुमंडल के डॉक्टर ने गंभीर स्थिति में राजमहल के मजीरुल शेख, चांद शेख और तौफीक शेख को साहिबगंज रेफर कर दिया. जिसके बाद गुरुवार सुबह को सदर अस्पताल से उन्हें बिहार के भागलपुर रेफर किया गया. लेकिन भागलपुर ले जाने के दौरान इनमें से दो युवक की मौत हो गयी. राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना बुधवार की रात की है. गुरुवार को साहिबगंज जिला सदर अस्पताल से तीन युवक को रेफर कर दिया गया था. लेकिन भागलपुर ले जाने जाने के क्रम में इनमें दो युवक की मौत हो गई है. पोस्टमार्टम कराकर अभिभावक को उनका शव सौंप दिया जाएगा. वहीं इस हादसे में जख्मी उधवा के रहने वाला वसीम शेख, फीटू शेख जिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती होकर इलाज चल रहा है.
राजमहल के रहने वाले तीन युवकों में दो की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इन हादसों को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप ने कहा कि आज युवक हेलमेट नहीं पहनते हैं, इसलिए वो ऐसे हादसों के शिकार हो जाते हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करना चाहिए. प्रशासन आपकी सुरक्षा को लेकर वाहन जांच अभियान चलाती है. परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि एक बार फिर से जागरुकता अभियान स्कूल, कालेज स्तर चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.