जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में स्कूल के छात्र द्वारा बाइक स्टंट करने के दौरान कई छात्राएं घायल हो गई हैं. मामले में सीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा, बाइक को जब्त कर लिया गया है.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्य सड़क पर एक स्कूली छात्र ने अपनी बाइक से स्टंट करते हुए स्कूल जा रही चार छात्राओं के घायल कर दिया. स्टंट करने के दौरान घायल हुई छात्राओं को तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
घायल सभी छात्राएं सीतारामडेरा आदिवासी उच्च विद्यालय की छात्राएं हैं. घायलों में कक्षा 8 की दो और कक्षा 11 की दो छात्राएं शामिल हैं. घायल छात्राओं में दो छात्राओं को गंभीर चोट आई है.
घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि आदिवासी उच्च विद्यालय के क्लास 9 के एक छात्र अपने एक स्थानीय साथी के साथ सड़क पर बाइक से स्टंट कर रहा था. इसी क्रम में उसने स्कूल जा रही छात्राओं को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्राएं सड़क पर गिर गईं. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
मामले में सीतारामडेरा थाना प्रभारी विनय मंडल ने बताया कि बाइक स्टंट करने वाला छात्र नाबालिग है और उसकी बाइक को जब्ति कर लिया गया है, जिसका एमवीआई कराया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि छात्र को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा, न्यायालय के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
ये भी पढ़ें:
बाइक पर रील बनाने वाले सावधान, पकड़े गए तो पुलिस करेगी ये कार्रवाई
जानलेवा स्टंटः लोहरदगा में बाइक पर स्टंट दिखा रहा था छात्र, हुई दर्दनाक मौत