ETV Bharat / state

चुनाव तैयारियों पर निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, हर हाल में करना है रूट चार्ट फोलो

लोकसभा चुनाव को लेकर साहिबगंज मे प्रशासनिक अधिकारियों ने पोलिंग पार्टी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्हें चुनाव को लेकर कई दिशा- निर्देश दिए गए.

बैठक करते अधिकारी
author img

By

Published : May 4, 2019, 12:26 PM IST

साहिबगंज: शनिवार को समाहरणालय सभागार में निर्वाचन पदाधिकारी, आब्जर्बर और एसपी ने सभी सेक्टर मजिट्रेट, पोलिंग पार्टी और थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की गई. आगामी 19 मई को शांतिपूर्ण मतदान कराने और स्ट्रांग रूम तक रूट चार्ट के मुताबिक आने का मूल मंत्र पोलिंग पार्टी और थाना प्रभारियों को दिया गया.

देखें पूरी खबर

इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मजिट्रेट और पोलिंगकर्मी को निर्देश दिया कि सभी जीपीएस सिस्टम से जुड़े रहंगे. 18 मई को सुबह 6 बजे से ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य सामानों को वितरण किया जाएगा. समान लेकर सिद्दो-कान्हू स्टेडियम में लगे वाहन से अपने मतदान केंद पर रवाना होंगे, सभी को निर्देश दिया गया कि अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन करेंगे और जो कमी हो उसकी जानकारी बीडीओ को देंगे.

ये भी पढ़ें- पांचवे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार का शोर, 6 मई को झारखंड के इन सीटों पर वोटिंग

इधर, प्रभारी डीसी ने कहा कि जिले में 1006 बूथ बनाए गए हैं. पांच हजार कर्मियों को मास्टर प्रशिक्षण दिया गया है कुछ को रिजर्व रखा गया है, सभी सेक्टर मजिट्रेट और P1,P2,P3 को सुझाव दिया गया है कि मतदान कराने के बाद ईवीएम और वीवीपैट सुरक्षित मतगणना केन्द्र तक मजिट्रेट के साथ आकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया.

इस मौके पर एसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि रूट चार्ट के अनुसार ही आना और जाना है. चुनाव के दिन से संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखें और दिव्यांगों को लाईन से बाहर निकाल कर मतदान स्थल पर पहुंचाए.

साहिबगंज: शनिवार को समाहरणालय सभागार में निर्वाचन पदाधिकारी, आब्जर्बर और एसपी ने सभी सेक्टर मजिट्रेट, पोलिंग पार्टी और थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की गई. आगामी 19 मई को शांतिपूर्ण मतदान कराने और स्ट्रांग रूम तक रूट चार्ट के मुताबिक आने का मूल मंत्र पोलिंग पार्टी और थाना प्रभारियों को दिया गया.

देखें पूरी खबर

इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मजिट्रेट और पोलिंगकर्मी को निर्देश दिया कि सभी जीपीएस सिस्टम से जुड़े रहंगे. 18 मई को सुबह 6 बजे से ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य सामानों को वितरण किया जाएगा. समान लेकर सिद्दो-कान्हू स्टेडियम में लगे वाहन से अपने मतदान केंद पर रवाना होंगे, सभी को निर्देश दिया गया कि अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन करेंगे और जो कमी हो उसकी जानकारी बीडीओ को देंगे.

ये भी पढ़ें- पांचवे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार का शोर, 6 मई को झारखंड के इन सीटों पर वोटिंग

इधर, प्रभारी डीसी ने कहा कि जिले में 1006 बूथ बनाए गए हैं. पांच हजार कर्मियों को मास्टर प्रशिक्षण दिया गया है कुछ को रिजर्व रखा गया है, सभी सेक्टर मजिट्रेट और P1,P2,P3 को सुझाव दिया गया है कि मतदान कराने के बाद ईवीएम और वीवीपैट सुरक्षित मतगणना केन्द्र तक मजिट्रेट के साथ आकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया.

इस मौके पर एसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि रूट चार्ट के अनुसार ही आना और जाना है. चुनाव के दिन से संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष नजर रखें और दिव्यांगों को लाईन से बाहर निकाल कर मतदान स्थल पर पहुंचाए.

Intro:लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक, चुनाव के दिन कई पहलुओं पर अलर्ट और स्ट्रांग रूम तक पहुचने के दिये टिप्स।
स्टोरी-साहिबगंज- आज समाहरणालय सभागार में निर्वाचन पदाधिकारी, आब्जर्बर और एसपी ने सभी सेक्टर मजिट्रेट, पोलिंग पार्टी और थाना प्रभारी के साथ एक अहम समीक्षा बैठक किया गया। आगामी 19 मई को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण मतदान कराने और स्ट्रांग रूम तक रुट चार्ट के मुताबिक आना का मूल मंत्र सभी पोलिंग पार्टी और थाना प्रभारियों को दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मजिट्रेट और पोलिंग कर्मी को निर्देश दिया कि सभी जीपीएस सिस्टम से जुड़े रहंगे। 18 मई को सुबह के 6 बजे से ईवीएम मशीन, विविपैड सहित अन्य सामानों को बितरण किया जायेगा। और समान लेकर सिधो कान्हू स्टेडियम में लगे वाहन से अपने मतदान केंद पर रवाना होंगे। सभी को निर्देश दिया गया कि अपने मतदान केंद्र पर पहुचकर भौतिक सत्यापन करंगे और जो कमी हो तो उसे बीडीओ को जानकारी देंगे जो आपका मदद करेंगे।
प्रभारी डीसी ने कहा कि जिला में 1006 बूथ बनाया है 5 हजार कर्मी को मास्टर प्रशिक्षण दिया गया है कुछ को रिजव रखा गया है। सभी सेक्टर मजिट्रेट और P1,P2,P3 को सुझाव दिया गया है कि मतदान कराने के बाद ईवीएम मशीन और विविपैड को सुरक्षित मतगणना केन्द्र तक मजिट्रेट के साथ आकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया।
बाइट- नैंसी सहाय, प्रभारी डीसी,साहिबगंज
पुलिस कप्तान ने कहा कि सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि रूट चार्ट के अनुसार ही आना और जाना है चुनाव के दिन से संदिध ब्यक्ति पर विशेष नजर रखे। और दिब्यअंगो पर लाईन से बाहर निकाल कर मतदान स्थल पहुचाये।
एसपी ने कहा कि जिलेवशियो से अपील किया कि लोग शांतिपूर्ण ,भयमुक्त माहौल में जाकर मतदान करे, आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी होगी।
बाइट- एचपी जनार्धनन, एसपी,साहिबगंज


Body:लोकसभा चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट और थाना प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक, चुनाव के दिन कई पहलुओं पर अलर्ट और स्ट्रांग रूम तक पहुचने के दिये टिप्स।
स्टोरी-साहिबगंज- आज समाहरणालय सभागार में निर्वाचन पदाधिकारी, आब्जर्बर और एसपी ने सभी सेक्टर मजिट्रेट, पोलिंग पार्टी और थाना प्रभारी के साथ एक अहम समीक्षा बैठक किया गया। आगामी 19 मई को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण मतदान कराने और स्ट्रांग रूम तक रुट चार्ट के मुताबिक आना का मूल मंत्र सभी पोलिंग पार्टी और थाना प्रभारियों को दिया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मजिट्रेट और पोलिंग कर्मी को निर्देश दिया कि सभी जीपीएस सिस्टम से जुड़े रहंगे। 18 मई को सुबह के 6 बजे से ईवीएम मशीन, विविपैड सहित अन्य सामानों को बितरण किया जायेगा। और समान लेकर सिधो कान्हू स्टेडियम में लगे वाहन से अपने मतदान केंद पर रवाना होंगे। सभी को निर्देश दिया गया कि अपने मतदान केंद्र पर पहुचकर भौतिक सत्यापन करंगे और जो कमी हो तो उसे बीडीओ को जानकारी देंगे जो आपका मदद करेंगे।
प्रभारी डीसी ने कहा कि जिला में 1006 बूथ बनाया है 5 हजार कर्मी को मास्टर प्रशिक्षण दिया गया है कुछ को रिजव रखा गया है। सभी सेक्टर मजिट्रेट और P1,P2,P3 को सुझाव दिया गया है कि मतदान कराने के बाद ईवीएम मशीन और विविपैड को सुरक्षित मतगणना केन्द्र तक मजिट्रेट के साथ आकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया।
बाइट- नैंसी सहाय, प्रभारी डीसी,साहिबगंज
पुलिस कप्तान ने कहा कि सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि रूट चार्ट के अनुसार ही आना और जाना है चुनाव के दिन से संदिध ब्यक्ति पर विशेष नजर रखे। और दिब्यअंगो पर लाईन से बाहर निकाल कर मतदान स्थल पहुचाये।
एसपी ने कहा कि जिलेवशियो से अपील किया कि लोग शांतिपूर्ण ,भयमुक्त माहौल में जाकर मतदान करे, आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी होगी।
बाइट- एचपी जनार्धनन, एसपी,साहिबगंज


Conclusion:सहदुफिफिफुफ8
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.