ETV Bharat / state

साहिबगंज में रिटायर्ड फौजियों ने गंगा नदी के पानी का सैंपल, जल शक्ति मंत्रालय को सौंपेंगे जांच रिपोर्ट

साहिबगंज में रिटायर्ड फौजियों की टीम पहुंची है, जो पानी के सैंपल की जांच कर अपनी रिपोर्ट जल शक्ति मंत्रालय को सौंपेगी(Retired soldiers examined water of river Ganga). टीम लोगों को गंगा के प्रति जागरूक भी कर रही है.

Retired soldiers examined water of river Ganga in sahibganj
Retired soldiers examined water of river Ganga in sahibganj
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 9:28 AM IST

साहिबगंज: रिटायर्ड फौजियों की एक टीम आज गंगा नदी के पानी के सैंपल की जांच कर रही(Retired soldiers examined water of river Ganga ) है. साथ ही नदी की गहराई को मापने का काम भी कर रही है. टीम में 5 लोग शामिल हैं. यह टीम अपनी रिपोर्ट जल शक्ति मंत्रालय को सौंपेगी.

बता दें कि रिटायर्ड फौजियों की यह टीम अतुल्य गंगा भारत मिशन के तहत सोमवार को साहिबगंज पहुंची. मिशन के तहत यह टीम ऋषिकेश से बंगाल के गंगासागर तक की यात्रा कर रही है. टीम सड़क मार्ग से ही यात्रा कर रही है. रिटायर्ड फौजियों की यह टीम 2700 किलो मीटर चलकर साहिबगंज पहुंची है. टीम के लोग साहिबगंज में लोगों को गंगा के महत्व के बारे में जानकारी देंगे साथ ही जागरूक करने का काम भी करेंगे.

बता दें कि इस टीम ने अपनी यात्रा ऋषिकेश से शुरू की है. अब तक 41 स्थानों पर टीम ने गंगा किनारे कार्यक्रम किया है. जिसमें लोगों को गंगा के बारे में जानकारी दी है. साथ ही गंगा के महत्व के बारे में बताया है. इस टीम में जनरल के भट्ट, सीडीआर प्रतिक डेबरल (नेवी), अंशु निषाद, प्रवीण निषाद और अमित हैं.

साहिबगंज: रिटायर्ड फौजियों की एक टीम आज गंगा नदी के पानी के सैंपल की जांच कर रही(Retired soldiers examined water of river Ganga ) है. साथ ही नदी की गहराई को मापने का काम भी कर रही है. टीम में 5 लोग शामिल हैं. यह टीम अपनी रिपोर्ट जल शक्ति मंत्रालय को सौंपेगी.

बता दें कि रिटायर्ड फौजियों की यह टीम अतुल्य गंगा भारत मिशन के तहत सोमवार को साहिबगंज पहुंची. मिशन के तहत यह टीम ऋषिकेश से बंगाल के गंगासागर तक की यात्रा कर रही है. टीम सड़क मार्ग से ही यात्रा कर रही है. रिटायर्ड फौजियों की यह टीम 2700 किलो मीटर चलकर साहिबगंज पहुंची है. टीम के लोग साहिबगंज में लोगों को गंगा के महत्व के बारे में जानकारी देंगे साथ ही जागरूक करने का काम भी करेंगे.

बता दें कि इस टीम ने अपनी यात्रा ऋषिकेश से शुरू की है. अब तक 41 स्थानों पर टीम ने गंगा किनारे कार्यक्रम किया है. जिसमें लोगों को गंगा के बारे में जानकारी दी है. साथ ही गंगा के महत्व के बारे में बताया है. इस टीम में जनरल के भट्ट, सीडीआर प्रतिक डेबरल (नेवी), अंशु निषाद, प्रवीण निषाद और अमित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.