साहिबगंज: चक्रवाती तूफान अम्फान का असर जिले में भी देखने को मिला है. बीती रात से तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. इस तूफान से ठंड का असर बढ़ गया है. सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. मवेशी भी इस तूफान से काफी प्रभावित हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा
बीती रात से तेज हवा के साथ बारिश जारी है. इस तूफान से ठंड का असर बढ़ गया है. सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए है, मवेशी भी इस तूफान से काफी प्रभावित है. जिला प्रशासन ने इस तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. गंगा नदी में मछुआरों को मछली मारने की मनाही की गई है, लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कोई भी अप्रिय घटना की जानकारी हो तो जिला प्रशासन को सूचित करें. सभी डॉक्टर अस्पताल को अलर्ट मोड में रखा गया है.
उपायुक्त ने कहा कि इस तूफान से किसी को भी परेशानी न हो इसके लिए जिलास्तर पर पूरी तैयारी कर ली गई है. गंगा नदी में नांव की व्यवस्था की गई है. ताकि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके. साथ ही साथ ड्राई फूड की व्यवस्था की गई है, ताकि जानकारी मिलने पर लोगों को घर तक भोजन मुहैया कराया जा सके.