ETV Bharat / state

अगले विधानसभा चुनाव में जेडीयू संथाल की हर सीट पर उतारेगी प्रत्याशी: खीरू महतो

राज्यसभा सांसद खीरू महतो साहिबगंज दौरा पर गए. वहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. साहिबगंज दौरे में सांसद खीरू महतो ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा और संथाल परगना के हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी से प्रत्याशी उतारने का दावा किया.

Rajya Sabha member Khiru Mahto
Rajya Sabha member Khiru Mahto
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:42 AM IST

साहिबगंज: झारखंड में जदयू पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो गुरुवार को साहिबगंज दौरा पर थे. इस दौरान बरहेट में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. साहिबगंज पहुंचने पर शहर के साक्षरता चौक पर नागरिक अभिनंदन किया गया. वहां उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल और गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जदयू पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन एलसी रोड में किया गया. इसके अलावा खीरू महतो ने संथाल परगना के हर विधानसभा में पार्टी का प्रत्याशी उतारने का दावा किया.

इसे भी पढ़ें: 10 जून को रांची में हिंसा के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार: खीरू महतो

अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी से प्रत्याशी उतारने का दावा: दरअसल, पार्टी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से राज्यसभा सांसद खीरू महतो आजकल झारखंड दौरे पर हैं. इसी के तहत वे साहिबगंज गए, जहां उन्होंने कहा कि वे लगातार झारखंड दौरे पर हैं, हर जिला में पहुंचकर का जनाधार को समझा जा रहा है, जिसके बाद प्रखंड और ग्रामीण स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को हर जिला में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा और आने वाले समय में संथाल परगना में हर विधानसभा में पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में काम के अनुरूप विकास नहीं हुआ है. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के क्षेत्र में विकास कोसों दूर है. यहां के आदिवासियों का सिर्फ चुनाव के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. झारखंड का विकास जनता दल यूनाईटेड से ही संभव है.

जिला अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में समारोह: जदयू पार्टी का जिला अध्यक्ष सुनील सिन्हा की अध्यक्षता में इनके आवासीय कार्यालय में स्वागत समारोह में खीरू महतो ने भाग लिया. जहां पुरजोर तरीके से कार्यकर्ताओं ने महतो का स्वागत किया. जिला अध्यक्ष सुनील सिन्हा ने कहा कि खीरू महतो हमारे अभिभावक स्वरूप हैं. वो जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं. यही वजह है कि पार्टी ने इनके मेहनत का फल दिया है. उन्हेंने कहा कि वे झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले है. एक बार विधायक भी रह चुके हैं. बिहार जदयू पार्टी ने इन्हें राज्यसभा में भेज कर हम झारखंड के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है. आने वाले समय में इनके निर्देशन में पार्टी को मजबूती मिलेगी.

साहिबगंज: झारखंड में जदयू पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो गुरुवार को साहिबगंज दौरा पर थे. इस दौरान बरहेट में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. साहिबगंज पहुंचने पर शहर के साक्षरता चौक पर नागरिक अभिनंदन किया गया. वहां उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल और गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. जदयू पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन एलसी रोड में किया गया. इसके अलावा खीरू महतो ने संथाल परगना के हर विधानसभा में पार्टी का प्रत्याशी उतारने का दावा किया.

इसे भी पढ़ें: 10 जून को रांची में हिंसा के लिए राज्य सरकार जिम्मेवार: खीरू महतो

अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी से प्रत्याशी उतारने का दावा: दरअसल, पार्टी को मजबूत बनाने के उद्देश्य से राज्यसभा सांसद खीरू महतो आजकल झारखंड दौरे पर हैं. इसी के तहत वे साहिबगंज गए, जहां उन्होंने कहा कि वे लगातार झारखंड दौरे पर हैं, हर जिला में पहुंचकर का जनाधार को समझा जा रहा है, जिसके बाद प्रखंड और ग्रामीण स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को हर जिला में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा और आने वाले समय में संथाल परगना में हर विधानसभा में पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि संथाल परगना में काम के अनुरूप विकास नहीं हुआ है. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के क्षेत्र में विकास कोसों दूर है. यहां के आदिवासियों का सिर्फ चुनाव के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. झारखंड का विकास जनता दल यूनाईटेड से ही संभव है.

जिला अध्यक्ष के आवासीय कार्यालय में समारोह: जदयू पार्टी का जिला अध्यक्ष सुनील सिन्हा की अध्यक्षता में इनके आवासीय कार्यालय में स्वागत समारोह में खीरू महतो ने भाग लिया. जहां पुरजोर तरीके से कार्यकर्ताओं ने महतो का स्वागत किया. जिला अध्यक्ष सुनील सिन्हा ने कहा कि खीरू महतो हमारे अभिभावक स्वरूप हैं. वो जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं. यही वजह है कि पार्टी ने इनके मेहनत का फल दिया है. उन्हेंने कहा कि वे झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले है. एक बार विधायक भी रह चुके हैं. बिहार जदयू पार्टी ने इन्हें राज्यसभा में भेज कर हम झारखंड के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया है. आने वाले समय में इनके निर्देशन में पार्टी को मजबूती मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.