साहिबगंज: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राजमहल विधानसभा क्षेत्र के उधवा प्रखंड में चुनावी कार्यक्रम के तहत आए हुए थे. राजमहल भाजपा प्रत्याशी के प्रचार प्रसार और लोगों से भाजपा प्रत्याशी को ऐतेहासिक जीत की अपील की.
गिनाई उपलब्धियां
राजनाथ सिंह ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि जब से केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार बनी तब से राज्य में विकास हुआ. स्थाई सरकार से ही देश और राज्य का विकास हो सकता है. उन्होंने कहा कि 370 धारा, राम मंदिर का मामला और तीन तलाक सहित नागरिकता संशोधन विधेयक भी पास करने का काम किया.
ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी ने बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के पक्ष में की जनसभा, कहा- तीर धनुष क्या विकास करेंगे?
'मास्टर्स तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा'
राजनाथ सिंह ने साहिबगंज की धरती से आह्वान किया कि यदि झारखंड में दोबारा भाजपा की सरकार बनती है तो गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाले हर परिवार में एक नौजवान को सरकार रोजगार देगी. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा की सरकार बनी तो मास्टर्स तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.