ETV Bharat / state

साहिबगंज में बारिश से फसल को नुकसान, किसानों के चेहरे छाई मायूसी - साहिबगंज में धान का फसल

साहिबगंज में अच्छी बारिश हुई है, लेकिन लगातार बारिश के पानी ने फसल को कमजोर कर दिया. जिससे किसान को काफी नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि बीजेपी सरकार ने 5 साल के कार्यकाल में किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया है.

Rain water damaged paddy crop in sahibganj
बरिश से फसल को नुकसान
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 10:16 AM IST

Updated : Dec 8, 2019, 11:53 AM IST

साहिबगंज: झारखंड में सबसे अधिक बारिश साहिबगंज जिले में हुई. बारिश से जहां किसानों को राहत मिली तो वहीं, अधिक बरिश ने धान की फसल को नुकसान भी पहुंचाई है. जिसके कारण खेत में धान की फसल लहलाते तो जरुर नजर आ रही, लेकिन उसमें पर्याप्त दाने नहीं है. यही वजह है कि अच्छी बारिश के बावजूद भी किसान नाखुश हैं.

देखें पूरी खबर

खेत में काम कर रहे किसानों का कहना है कि जिला में बारिश इस बार अच्छी हुई है, लेकिन लगातार बारिश होने से धान की फसल पर काफी असर पड़ा है. यही वजह है कि बारिश का पानी खेत से निकल नहीं सका. जिससे फसल को काफी नुकसान हुआ. जिससे किसानों की आमदनी काफी घट गई है.

वहीं, किसानों ने कहा कि सरकार किसानों पर जरा भी ध्यान नहीं देती है. चुनावी समय में वोट मांगने घर-घर पहुंचे ही लेकिन सरकार बनने के बाद झांकने नहीं आती है, न ही किसनों के हित के लिए कुछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- देर रात EVM लेकर लौटे मतदानकर्मी, जमशेदपुर पश्चिमी में सबसे कम 54.41% हुआ मतदान

बीजेपी सरकार से नाखुश हैं किसान
किसान मोर्चा के अध्यक्ष का कहना है कि इस बार जिले में बाढ़ भी आया और अच्छी बारिश भी हुई. बाढ़ का पानी जमा करहने की वजह से खरीफ फसल पर काफी असर पड़ा है. अध्यक्ष ने कहा कि किसान को हर तरफ से नुकसान ही नुकसान होता है. बीजेपी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में जितनी भी योजनाओं को धरातल पर लाया गया वो कही दिखाई नहीं दिया.

साहिबगंज: झारखंड में सबसे अधिक बारिश साहिबगंज जिले में हुई. बारिश से जहां किसानों को राहत मिली तो वहीं, अधिक बरिश ने धान की फसल को नुकसान भी पहुंचाई है. जिसके कारण खेत में धान की फसल लहलाते तो जरुर नजर आ रही, लेकिन उसमें पर्याप्त दाने नहीं है. यही वजह है कि अच्छी बारिश के बावजूद भी किसान नाखुश हैं.

देखें पूरी खबर

खेत में काम कर रहे किसानों का कहना है कि जिला में बारिश इस बार अच्छी हुई है, लेकिन लगातार बारिश होने से धान की फसल पर काफी असर पड़ा है. यही वजह है कि बारिश का पानी खेत से निकल नहीं सका. जिससे फसल को काफी नुकसान हुआ. जिससे किसानों की आमदनी काफी घट गई है.

वहीं, किसानों ने कहा कि सरकार किसानों पर जरा भी ध्यान नहीं देती है. चुनावी समय में वोट मांगने घर-घर पहुंचे ही लेकिन सरकार बनने के बाद झांकने नहीं आती है, न ही किसनों के हित के लिए कुछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- देर रात EVM लेकर लौटे मतदानकर्मी, जमशेदपुर पश्चिमी में सबसे कम 54.41% हुआ मतदान

बीजेपी सरकार से नाखुश हैं किसान
किसान मोर्चा के अध्यक्ष का कहना है कि इस बार जिले में बाढ़ भी आया और अच्छी बारिश भी हुई. बाढ़ का पानी जमा करहने की वजह से खरीफ फसल पर काफी असर पड़ा है. अध्यक्ष ने कहा कि किसान को हर तरफ से नुकसान ही नुकसान होता है. बीजेपी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में जितनी भी योजनाओं को धरातल पर लाया गया वो कही दिखाई नहीं दिया.

Intro:नेता जी हम किसान के खेतों का हाल देखिये। लगातार पानी होने से खरीप फसल हुआ कमजोर। किसान भूखों मरने के कगार पर।
झारखण्ड में यदि अच्छी बारिश हुई है तो साहिबगंज जिला का नाम आता है। लगातार बारिश और खेत मे पानी जमने से अब खरीफ फसल पर असर दिख रहा है। किसान हो रहे है मयूश




Body: नेता जी हम किसान के खेतों का हाल देखिये। लगातार पानी होने से खरीप फसल हुआ कमजोर। किसान भूखों मरने के कगार पर।
स्टोरी- साहिबगंज-- झारखण्ड में सबसे अधिक बारिश साहिबगंज जिला में हुआ। बारिश इतना अच्छा हुआ कि धान के फसल के लिए काफी अच्छा था लेकिन लगातार पानी बरसने से खेतों से पानी नहीं निकल पाया। इस वजह से खरीफ फसल पर काफी असर पड़ा। आज स्थिति ऐसी हो गई है कि किसान खेत में धान का फसल दिख तो रहा है लेकिन उसमें पर्याप्त दाना नहीं है यही वजह है कि इस बार अच्छी बारिश होने के बावजूद भी किसानों को अच्छी पैदावार के रूप में धान नहीं मिल पाएगा।
खेत में काम कर रहे हैं किसान का कहना है कि जिला में बारिश इस बार बहुत अच्छा हुआ लेकिन लगातार बारिश होने से धान के फसल पर काफी असर पड़ा है इसका वजह यह है कि खेत का पानी निकलने में काफी विलंब हो गया आज बड़ा बड़ा धान का फसल दिख तो रहा है लेकिन दाना बहुत कम मात्रा में है ।इस बार किसान को काफी क्षति हो रहा है कर्ज़ गुलाम लेकर खेती किया था लेकिन अच्छी पैदावार नहीं होने से ईश्वर किसान को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है हम किसानों को देखने वाला कोई नहीं है नेता लोग वोट मांगने के लिए हमारे दरवाजे पर आता है लेकिन हमारे खेत में लगा फसल देखने के लिए नहीं आता है।
बाइट-- महिला किसान,1,2,3
किसान मोर्चा का अध्यक्ष कहना है कि इस बार जिला में बाढ़ भी आया और अच्छी बारिश भी हुई। बाढ़ बहुत दिनों तक जिला में बरकरार बना रहा और बारिश भी लगातार होने से खरीफ फसल पर काफी असर पड़ा है ।हमारे दियारा क्षेत्र में मकई भी सूख गया है तो दूसरी तरफ धान के खेतों में बाढ़ का पानी घुसने और बारिश का पानी खेत में लगा फसल हमेशा भरा हुआ रहता था। किसान को हर तरफ से नुकसान ही नुकसान होता है बीजेपी सरकार के 5 साल में सरकार के लिए जितना ही योजना आई किसानों को धरातल पर देखने को नहीं मिला और चुनाव होने जा रहा है तो नेता वोट मांगने आते हैं किसान का ख्याल थोड़ा सा भी नहीं है।
बाइट-- लक्ष्मण यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष


Conclusion:
Last Updated : Dec 8, 2019, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.