साहिबगंज: जिला विधिक सेवा प्राधिकार साहिबगंज को 5 ऑक्सीजन सिलेंडर(जंबो सिलेंडर), सेनेटाइजर, मास्क, पीपीई किट केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के सहयोग से दिया है. केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ बिहार-झारखंड के विभिन्न शहरों में निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहा है और रिफिल भी हो रहा है. इस महामारी काल में मानव जीवन की रक्षा करना ही हमारा प्रथम उद्देश है.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज में CM हेमंत सोरेन करेंगे ऑक्सीजन प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बंशीधर तिवारी ने कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची आराधना है. इस कोरोना काल में लोगों को आगे आकर जन सेवा में लगे रहना है. केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ को जिला विधिक सेवा प्राधिकार इस सहयोग के लिए धन्यवाद देता है.