साहिबगंज: विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय स्थित सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन मलेरिया पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जहां स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने मलेरिया रोग को नियंत्रित करने एवं इससे बचाव को लेकर उपाय कारकों को अपने जीवन में अपनाने की शपथ ली.
इसे भी पढ़ें- रांची में मलेरिया के केस में 50 प्रतिशत की आई कमी, 25 अप्रैल को मनाया जाएगा विश्व मलेरिया दिवस
साहिबगंज में विश्व मलेरिया दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सिविल सर्जन एवं मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मोहन पासवान ने आम जनमानस को मलेरिया के लक्षणों एवं मलेरिया से बचाव के सरल उपायों की जानकारी साझा किया. सिविल सर्जन डॉ.अरविंद कुमार ने बताया विश्व मलेरिया दिवस मनाने के पीछे का उद्देश्य है कि जन समुदाय को मलेरिया से होने वाले खतरों की जानकारी देकर इससे सुरक्षा एवं बचाव के प्रति जागरूक करना. जिससे लोगों में मलेरिया से बचाव संबंधी आदतों का विकास हो सके.
साहिबगंज सिविल सर्जन ने आमजनों को और अधिक प्रयास कर मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के कुशल प्रबंधन में अपना अहम योगदान देने और अपने भविष्य को मलेरिया से सुरक्षित बनाने की अपील की. सिविल सर्जन ने लोगों से बुखार होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपने रक्त की जांच करवाने की अपील की है. साथ ही उन्होंने बताया है कि मलेरिया की जांच एवं उपचार सभी सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं स्वास्थ्य उप केंद्रों में मुफ्त उपलब्ध है.
मलेरया के मुख्य लक्षणः
- ठंड (कंपकपी) के साथ बुखार आना
- उल्टी होना या उल्टी जैसा लगना
- शरीर में ऐंठन एवं दर्द, सिरदर्द
- चक्कर आना
- थोड़ी देर में पसीने के साथ बुखार उतर जाना
- कुछ समय के अंतराल पर बुखार आना मलेरिया के लक्षण हैं
इससे बचाव के सरल उपायः
- सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें
- मलेरिया के मच्छर साफ एवं ठहरे हुए पानी में पनपते हैं
- घर के आस-पास जल जमाव न होने दें
- बड़े जल-जमाव वाले क्षेत्रों में कीटनाशक, किरासन तेल या जला हुआ मोबिल डालें
- पानी की टंकी एवं पानी जमा करने वाले सभी बर्तनों को ढक कर रखें
- घर की छत पर अनावश्यक रूप से ऐसे सामान ना रखें, जिनमें बारिश का पानी जमा हो
- सप्ताह के एक दिन फ्रिज, कूलर, फूलदानी का पानी अवश्य सुखा लें