ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री 12 सितंबर को करेंगे साहिबगंज बंदरगाह का उद्घाटन, जिले को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान - स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

साहिबगंज में 12 सितंबर को 300 करोड़ की लागत से बने अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्धघाटन होने जा रहा है. इसका ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची से करेंगे. पोर्ट के उद्धाटन होने के साथ ही साहिबगंज को टूरिज्म के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल जाएगी.

साहिबगंज बंदरगाह
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 11:49 PM IST

साहिबगंज: जिले में अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह बनकर तैयार हो चुका है. सकरी गली स्थित समदा घाट के गंगा नदी पर लगभग 300 करोड़ की लागत से बना मल्टी मॉडल टर्मिनल पोर्ट का ऑनलाइन उद्धाटन 12 सितंबर को प्रधानमंत्री के द्वारा किए जाने के बाद जिले को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल जाएगी.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान

साहिबगंज में संकरी गली समदा घाट पर अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन से टूरिज्म के क्षेत्र में जिले को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल जाएगी. 12 सितंबर को मल्टी मॉडल पोत टर्मिनल का उद्धघाटन के साथ ही इतिहास के पन्नो में साहिबगंज का नाम दर्ज हो जाएगा. पर्यटन की नजर से इस जिले की तकदीर बदलने जा रही है. राज्य में इस जिले का स्थान कई मामलो में हमेशा से पीछे रहा है, जब साहिबगंज बिहार में हुआ करता था उस समय भी पिछड़े जिलों की श्रेणी में आता था और आज भी झारखंड के पिछड़े जिलों में गिनती होती है, पर अब साहिबगंज की तकदीर बदलती दिख रही है.

ये भी पढ़ें:- कर्नाटक: PUBG खेलने से किया मना तो बेटे ने काट डाला पिता का सिर

स्थानीय लोगों का कहना है कि साहिबगंज में गंगा की खुबसूरती में अब चार चांद लगने वाला है. 12 सितंबर को प्रधानमंत्री रांची से बंदरगाह का ऑनलाइन उद्धाटन करेंगे. साहिबगंज वासियों के लिए यह गौरव का दिन होगा. बंदरगाह के शुरू होने से जिले में पर्यटन का रास्ता खुलेगा, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा.

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने से आर्थिक विकास होगा. बेरोजगारी खत्म होगी, बाजारों में रौनक आएगी. साहिबगंज में आमलोगों के लिए रोजगार का एकमात्र धंधा पत्थर खनन का था. अब इस क्षेत्र में भी लोगों को फायदा होगा. गंगा के रास्ते अब ये व्यपार कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:- रांची में युवक ने की आत्महत्या, दादा और पिता भी कर चुके हैं सुसाइड

उद्धाटन के मौके पर आएंगे शिपिंग मिनिस्टर

12 सितंबर को उद्धाटन के दौरान साहिबगंज पोर्ट पर भारत के शिपिंग मिनिस्टर मौजूद रहेंगे. इसके लिए विशेष मंच का निर्माण कराया जा रहा है. इस मंच पर शिपिंग मिनिस्टर के साथ संथाल परगना के विधायक, सांसद और राज्य के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. बंदरगाह के उद्धाटन को लेकर आम लोग भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसके लिए आम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहे हैं.

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि निश्चित रूप से राज्य के मुख्यमंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी की पहल से साहिबगंज को पोर्ट के रूप में बहुत बड़ी सौगात मिली है. यहां कि जनता इस दिन को बेसब्री से इंतजार कर रही थी, जो अब बहुत नजदीक आ गया है.

साहिबगंज: जिले में अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह बनकर तैयार हो चुका है. सकरी गली स्थित समदा घाट के गंगा नदी पर लगभग 300 करोड़ की लागत से बना मल्टी मॉडल टर्मिनल पोर्ट का ऑनलाइन उद्धाटन 12 सितंबर को प्रधानमंत्री के द्वारा किए जाने के बाद जिले को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल जाएगी.

देखें पूरी खबर

साहिबगंज को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान

साहिबगंज में संकरी गली समदा घाट पर अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन से टूरिज्म के क्षेत्र में जिले को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल जाएगी. 12 सितंबर को मल्टी मॉडल पोत टर्मिनल का उद्धघाटन के साथ ही इतिहास के पन्नो में साहिबगंज का नाम दर्ज हो जाएगा. पर्यटन की नजर से इस जिले की तकदीर बदलने जा रही है. राज्य में इस जिले का स्थान कई मामलो में हमेशा से पीछे रहा है, जब साहिबगंज बिहार में हुआ करता था उस समय भी पिछड़े जिलों की श्रेणी में आता था और आज भी झारखंड के पिछड़े जिलों में गिनती होती है, पर अब साहिबगंज की तकदीर बदलती दिख रही है.

ये भी पढ़ें:- कर्नाटक: PUBG खेलने से किया मना तो बेटे ने काट डाला पिता का सिर

स्थानीय लोगों का कहना है कि साहिबगंज में गंगा की खुबसूरती में अब चार चांद लगने वाला है. 12 सितंबर को प्रधानमंत्री रांची से बंदरगाह का ऑनलाइन उद्धाटन करेंगे. साहिबगंज वासियों के लिए यह गौरव का दिन होगा. बंदरगाह के शुरू होने से जिले में पर्यटन का रास्ता खुलेगा, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा.

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने से आर्थिक विकास होगा. बेरोजगारी खत्म होगी, बाजारों में रौनक आएगी. साहिबगंज में आमलोगों के लिए रोजगार का एकमात्र धंधा पत्थर खनन का था. अब इस क्षेत्र में भी लोगों को फायदा होगा. गंगा के रास्ते अब ये व्यपार कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें:- रांची में युवक ने की आत्महत्या, दादा और पिता भी कर चुके हैं सुसाइड

उद्धाटन के मौके पर आएंगे शिपिंग मिनिस्टर

12 सितंबर को उद्धाटन के दौरान साहिबगंज पोर्ट पर भारत के शिपिंग मिनिस्टर मौजूद रहेंगे. इसके लिए विशेष मंच का निर्माण कराया जा रहा है. इस मंच पर शिपिंग मिनिस्टर के साथ संथाल परगना के विधायक, सांसद और राज्य के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. बंदरगाह के उद्धाटन को लेकर आम लोग भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसके लिए आम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दे रहे हैं.

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि निश्चित रूप से राज्य के मुख्यमंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी की पहल से साहिबगंज को पोर्ट के रूप में बहुत बड़ी सौगात मिली है. यहां कि जनता इस दिन को बेसब्री से इंतजार कर रही थी, जो अब बहुत नजदीक आ गया है.

Intro:पोर्ट का उद्धघाटन से साहिबगंज का दिशा और तकदीर बदलेगा। पीएम द्वारा यह अनोखा भेंट से शाहरवशी दे रहे शुभकामनाएं। कहा संथाल परगना के साथ राज्य का होगा विकास। सकरी गली स्थित समता घाट पर लगभग 300 करोड़ की लागत से मल्टी मॉडल टर्मिनल पोर्ट का प्रथम चरण का काम बनकर तैयार हो चुका है। 12 सितंबर को रांची से पीएम पोर्ट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर साहिबगंज पोर्ट पर शिपिंग मिनिस्टर मौजूद रहेंगे। इस पोर्ट का उद्घाटन का शहरवासी लोग गवाह होंगे। इसके लिए कारीगर द्वारा मंच का अंतिम रूप देने में जुटे हुए है। इस मंच पर शिपिंग मिनिस्टर के साथ संथाल परगना के विधायक,सांसद मोजूद रहेंगे । लोगो को बैठने के लिए व्यवस्था की जा रही है।


Body: पोर्ट के उद्धघाटन से साहिबगंज का दिशा और तकदीर बदलेगी। पीएम द्वारा दिए जा रहे इस सौगात से शाहरवशियो का वधाई का लगा तांता। लोगो ने कहा संथाल परगना से साथ राज्य का होगा चौमुखी विकास।। स्टोरी-साहिबगंज---  12 सितंबर को मल्टी मॉडल पोत टर्मिनल का उद्धघाटन के साथ ही इतिहास के पन्नो में यह दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाएगा। क्योंकि पोर्ट से साहिबगंज का दिशा और तकदीर बदलने जा रहा है ।जब साहिबगंज बिहार राज्य में था उस समय भी पिछड़ा जिला था और जब बिहार से झारखंड अलग हुआ तो आज भी साहिबगंज सुदूरवर्ती और पिछड़ा जिला के रूप में आता है। क्योकि इस जिला में एक पत्थर छोड़कर कोई दूसरा कोई विकल्प नही है रोजगार की तलाश में लोग दूसरे राज्यो में पलायन करते रहता है। साहिबगंज का प्रति ब्यक्ति आय बहुत कम है यही वजह है स्टैण्डर्ड लिविंग काफी निम्न स्तर का है।                साहिबगंज एक छोटा जिला है  इसकी चौहद्दी पर नजर डाले तो उत्तर दिशा में गंगा नदी है  तो दक्षिण दिशा में पहाड़ है और पूरब दिशा में बंगाल का बॉर्डर तो पश्चिमी में बिहार का बॉर्डर है यह कोई उधोग धंधा नही है। किसी तरह लोग जी खा रहे है।                     स्थानीय लोगों कहना है 12 सितंबर को प्रधानमंत्री रांची से ऑनलाइन मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करने जा रहे हैं  यह दिन हम साहिबगंज वासियों के लिए काफी गौरव का दिन होगा क्योंकि इस बंदरगाह के चालू होने से साहिबगंज का दिशा और तकदीर बदल जाएगा। प्रधानमंत्री हम साहिबगंज वासियों के लिए हमेशा हमेशा के लिए पूज्य हो जाएंगे क्योंकि इस बंदरगाह से यहां की बेरोजगारी खत्म होगी यहां के बाजारों में रौनक आएगा। साहिबगंज जिला में एकमात्र उद्योग धंधा है तो पत्थर खनन है जो गंगा रास्ते कम खर्च में दूसरे राज्यों में जा सकता है और इसका अच्छा कीमत हम साहिबगंज वासियों को मिलेगा। जब साहिबगंज जिला में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी तो साहिबगंज जिला झारखण्ड विकसित जिला के रूप गिनती होंद लगेगी।               कहा कि प्रधानमंत्री पोर्ट का सौगात देकर हम साहिबगंज वासियो के लिए हमेशा हमेशा के लिए पूजनीय हो जाएंगे। यही नही हमारी पीढ़ी दर पीढ़ी भी पीएम नरेंद्र मोदी को याद रखेगी। साहिबगंज वासियो ने कहा कि इस चीज की जरूरत बहुत पहले था लेकिन पीएम मोदी इस पोर्ट  का साहिबगंज में बनवाकर भविष्य में साहिबगंज का विकास के लिये बहुत बड़ी योजना है।प्रधानमंत्री निश्चित रूप से बधाई के पात्र है ऐसे पीएम को ढेरो सारि सुभकामनाए।          बाइट-- एके झा, ध्रुव ज्योति, प्रमोद--स्थानीय                राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि निश्चित रूप से राज्य के मुख्यमंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी की पहल से साहिबगंज को पोर्ट के रूप में बहुत बड़ी सौगात मिला है। साहिबगंज की जनता बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रही है। इस मल्टी मॉडल पोत टर्मिनल के शुरू होने से साहिबगंज विकसित जिला कद रूप में गिनती होने लगेगा। रष्टीय और अंतराष्टीय फलक पर साहिबगंज का नाम सम्मान से लिया जाएगा।                बाइट-- अनंत ओझा।राजमहल बीजेपी विधायक


Conclusion: प्रधानमंत्री द्वारा 12 सितंबर को रांची से इस पोर्ट का उद्घाटन के साथ ही साहेबगंज में विकास का चौतरफा रास्ता खुल जसएगा।कई मायने में साहिबगंज आर्थिक स्थिति सुधारने लगेगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.