ETV Bharat / state

अब साहिबगंज के लैंपस और पैक्स में भी खुलेंगे पीएम जन औषधि केंद्र, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सस्ती दवाएं - राजमहल अनुमंडल अस्पताल

PM Jan Aushadhi Kendra in Lamps and Pax. अब साहिबगंज के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी सस्ती दर पर दवाएं मिल सकेंगी. केंद्र सरकार की योजना के अनुसार अब लैंपस और पैक्स में भी जन औषधि केंद्र खोलने की पहल शुरू हो चुकी है. इसके लिए बाकायदा लैंपस और पैक्स संचालकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-December-2023/jh-sah-01-medicine-jh10026_16122023110630_1612f_1702704990_473.jpg
PM Jan Aushadhi Kendra In Sahibganj
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 16, 2023, 4:52 PM IST

साहिबगंज में लैंपस और पैक्स में जन औषधि केंद्र संचालन के प्रशिक्षण में शामिल लोग.

साहिबगंज: जिले के लैंपस और पैक्स सेंटरों में पीएम जन औषधि केंद्र खोलने की पहल शुरू हो चुकी है. केंद्र सरकार ने इच्छुक लैंपस संचालकों से आवेदन करने और इस दिशा में प्रशिक्षण देने की कवायद शुरू कर दी है. अब तक साहिबगंज जिले में सात लैंपस संचालकों ने जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन दिया है. नियम के अनुसार 5000 रुपए शुल्क के रूप में जमा कर दिया है.

लैंपस और पैक्स संचालकों को दिया जा रहा प्रशिक्षणः वहीं केंद्र सरकार की ओर से इच्छुक लैंपस के अध्यक्ष, पैक्स के सचिव और अध्यक्ष को केवीके परिसर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लैंपस और पैक्स संचालकों को जन औषधि केंद्र संचालन करने का तरीका बताया जा रहा है. रांची से तीन सदस्यीय टीम पहुंच कर लैंपस और पैक्स संचालकों को कम्प्यूटर की जानकारी दे रही है. लैंपस सेंटर के नाम पर लॉगिन और यूजर पासवर्ड दे दिया गया है. जनवरी में चयनित लैंपस और पैक्स संचालकों को कम्प्यूटर दिया जाएगा.

साहिबगंज सदर अस्पताल में चल रहा जन औषधि केंद्रः बताते चलें कि साहिबगंड में दो पीएम जन औषधि केंद्र पूर्व से स्वीकृत हैं. जिसमें पहला सदर अस्पताल साहिबगंज में जन औषधि केंद्र चल रहा है और दूसरा राजमहल अनुमंडल अस्पताल में जल्द उद्घाटन होने वाला है. चार माह पूर्व एक एजेंसी को इसके लिए लाइसेंस दिया गया था.

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने दी जानकारीः इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार प्रसाद ने बताया कि सात लैंपस संचालकों ने पीएम जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन दिया है. जिसमें से तीन कैटगरी में बांट कर आवेदन अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. जो कटैगरी ए, बी और सी में आते हैं और मानक को पूरा करते हैं उन्हें जन औषधि केंद्र संचालन का निर्देश दिया गया है. अन्य लैंपस संचालक भी आगे आकर आवेदन दे सकते हैं. जिले के लैंपस में जन औषधि केंद्र खुलने से गांव के लोगों को कम दाम पर अच्छी दवा मिल सकती है.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज के 33 लैम्पस और पैक्स केंद्र होंगे कंप्यूटराइज्ड, प्रशिक्षण प्राप्त कर नियमित रूप से कर सकेंगे खाद और बीज का वितरण

करोड़ों की लागत से साहिबगंज में दो उच्चस्तरीय पुल का होगा निर्माण, राजमहल विधायक अनंत ओझा ने रखी आधारशिला

साहिबगंज में बारिश से किसानों के धान खराब, प्रशासन ने की फसल राहत योजना का लाभ उठाने की अपील

साहिबगंज में लैंपस और पैक्स में जन औषधि केंद्र संचालन के प्रशिक्षण में शामिल लोग.

साहिबगंज: जिले के लैंपस और पैक्स सेंटरों में पीएम जन औषधि केंद्र खोलने की पहल शुरू हो चुकी है. केंद्र सरकार ने इच्छुक लैंपस संचालकों से आवेदन करने और इस दिशा में प्रशिक्षण देने की कवायद शुरू कर दी है. अब तक साहिबगंज जिले में सात लैंपस संचालकों ने जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन दिया है. नियम के अनुसार 5000 रुपए शुल्क के रूप में जमा कर दिया है.

लैंपस और पैक्स संचालकों को दिया जा रहा प्रशिक्षणः वहीं केंद्र सरकार की ओर से इच्छुक लैंपस के अध्यक्ष, पैक्स के सचिव और अध्यक्ष को केवीके परिसर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लैंपस और पैक्स संचालकों को जन औषधि केंद्र संचालन करने का तरीका बताया जा रहा है. रांची से तीन सदस्यीय टीम पहुंच कर लैंपस और पैक्स संचालकों को कम्प्यूटर की जानकारी दे रही है. लैंपस सेंटर के नाम पर लॉगिन और यूजर पासवर्ड दे दिया गया है. जनवरी में चयनित लैंपस और पैक्स संचालकों को कम्प्यूटर दिया जाएगा.

साहिबगंज सदर अस्पताल में चल रहा जन औषधि केंद्रः बताते चलें कि साहिबगंड में दो पीएम जन औषधि केंद्र पूर्व से स्वीकृत हैं. जिसमें पहला सदर अस्पताल साहिबगंज में जन औषधि केंद्र चल रहा है और दूसरा राजमहल अनुमंडल अस्पताल में जल्द उद्घाटन होने वाला है. चार माह पूर्व एक एजेंसी को इसके लिए लाइसेंस दिया गया था.

जिला सहकारिता पदाधिकारी ने दी जानकारीः इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार प्रसाद ने बताया कि सात लैंपस संचालकों ने पीएम जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन दिया है. जिसमें से तीन कैटगरी में बांट कर आवेदन अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. जो कटैगरी ए, बी और सी में आते हैं और मानक को पूरा करते हैं उन्हें जन औषधि केंद्र संचालन का निर्देश दिया गया है. अन्य लैंपस संचालक भी आगे आकर आवेदन दे सकते हैं. जिले के लैंपस में जन औषधि केंद्र खुलने से गांव के लोगों को कम दाम पर अच्छी दवा मिल सकती है.

ये भी पढ़ें-

साहिबगंज के 33 लैम्पस और पैक्स केंद्र होंगे कंप्यूटराइज्ड, प्रशिक्षण प्राप्त कर नियमित रूप से कर सकेंगे खाद और बीज का वितरण

करोड़ों की लागत से साहिबगंज में दो उच्चस्तरीय पुल का होगा निर्माण, राजमहल विधायक अनंत ओझा ने रखी आधारशिला

साहिबगंज में बारिश से किसानों के धान खराब, प्रशासन ने की फसल राहत योजना का लाभ उठाने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.