साहिबगंज: जिले के लैंपस और पैक्स सेंटरों में पीएम जन औषधि केंद्र खोलने की पहल शुरू हो चुकी है. केंद्र सरकार ने इच्छुक लैंपस संचालकों से आवेदन करने और इस दिशा में प्रशिक्षण देने की कवायद शुरू कर दी है. अब तक साहिबगंज जिले में सात लैंपस संचालकों ने जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन दिया है. नियम के अनुसार 5000 रुपए शुल्क के रूप में जमा कर दिया है.
लैंपस और पैक्स संचालकों को दिया जा रहा प्रशिक्षणः वहीं केंद्र सरकार की ओर से इच्छुक लैंपस के अध्यक्ष, पैक्स के सचिव और अध्यक्ष को केवीके परिसर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लैंपस और पैक्स संचालकों को जन औषधि केंद्र संचालन करने का तरीका बताया जा रहा है. रांची से तीन सदस्यीय टीम पहुंच कर लैंपस और पैक्स संचालकों को कम्प्यूटर की जानकारी दे रही है. लैंपस सेंटर के नाम पर लॉगिन और यूजर पासवर्ड दे दिया गया है. जनवरी में चयनित लैंपस और पैक्स संचालकों को कम्प्यूटर दिया जाएगा.
साहिबगंज सदर अस्पताल में चल रहा जन औषधि केंद्रः बताते चलें कि साहिबगंड में दो पीएम जन औषधि केंद्र पूर्व से स्वीकृत हैं. जिसमें पहला सदर अस्पताल साहिबगंज में जन औषधि केंद्र चल रहा है और दूसरा राजमहल अनुमंडल अस्पताल में जल्द उद्घाटन होने वाला है. चार माह पूर्व एक एजेंसी को इसके लिए लाइसेंस दिया गया था.
जिला सहकारिता पदाधिकारी ने दी जानकारीः इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार प्रसाद ने बताया कि सात लैंपस संचालकों ने पीएम जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन दिया है. जिसमें से तीन कैटगरी में बांट कर आवेदन अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. जो कटैगरी ए, बी और सी में आते हैं और मानक को पूरा करते हैं उन्हें जन औषधि केंद्र संचालन का निर्देश दिया गया है. अन्य लैंपस संचालक भी आगे आकर आवेदन दे सकते हैं. जिले के लैंपस में जन औषधि केंद्र खुलने से गांव के लोगों को कम दाम पर अच्छी दवा मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-
साहिबगंज में बारिश से किसानों के धान खराब, प्रशासन ने की फसल राहत योजना का लाभ उठाने की अपील