साहिबगंज : इस वर्ष धान की अच्छी पैदावार हुई है. जिला प्रशासन की ओर से 75 हजार क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है. 27 दिसंबर से जिले के 30 लैंपस और पैक्सों से धान की खरीदारी की जायेगी. फिलहाल इसकी शुरुआत पांच केंद्रों से की जायेगी. इस बार राज्य सरकार किसानों के हित में 117 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दे रही है. साधारण धान पर 2183 रुपये प्रति क्विंटल और ए ग्रेड धान पर 2203 रुपये प्रति क्विंटल शुल्क दिया जायेगा.
जिला सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार प्रसाद ने कहा कि किसान बिचौलियों के जाल में न फंसे. वे अपने नजदीकी लैम्पस में धान पहुंचायें. 50 प्रतिशत तीन दिन के अंदर मिल जाएगा और बाकी रकम धान के चावल मिल पहुंचने पर मिलेगी. किसान निश्चिंत रहें और सरकार के न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ उठाएं. किसान अपने धान को सुखाकर और साफ करके ही लायें. धान में 17 प्रतिशत से अधिक गंदगी नहीं होनी चाहिए.
मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी धान अधिप्राप्ति: जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि बरहेट में 5, राजमहल में 5, तालझारी में 4, मंडरो में 2, पतना में 2, साहिबगंज में 2, उधवा में पांच, बोरियो में 2, बरहेट में तीन लैंपस व पैक्स का चयन किया गया है. किसान अपने नजदीकी केंद्र पर जाएं और राज्य सरकार की योजना का पूरा लाभ उठाएं. बिचौलिए के जाल में न फंसें. इस बार राज्य सरकार 117 रुपये अधिक बोनस दे रही है. किसान को बहुत लाभ मिलेगा. धान अधिप्राप्ति मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी. यदि कोई अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी. हर दिन धान का हिसाब लिया जाएगा. इसके लिए लैंपस के अध्यक्ष और सचिव को 15 दिनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि पूरी पारदर्शिता के साथ काम हो सके.
यह भी पढ़ें: झारखंड में धान खरीद में होगी देरी, मगर बढ़ेगा सरकारी समर्थन मूल्य, जानिए क्या है हेमंत सरकार की तैयारी
यह भी पढ़ें: हजारीबाग में धान घोटाला, राइस मील को ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी, राज्य खाद्य निगम को लगा 20 करोड़ रुपये का चूना
यह भी पढ़ें: अब 2300 रुपया प्रति क्विंटल धान का मिलेगा किसानों को दाम, हेमंत कैबिनेट की बैठक में 27 प्रस्तावों पर लगी मुहर