ETV Bharat / state

लद्दाख में सड़क निर्माण के दौरान विस्फोट में साहिबगंज के एक मजदूर की मौत, सीएम हेमंत ने जताया दुख - लद्दाख में मजदूर की मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया

इंडिया-चाइना बॉर्डर पर लद्दाख में सड़क निर्माण के दौरान विस्फोट में साहिबगंज के मजदूर की मौत हो गई है. साथ ही कई मजदूर घायल हो गए हैं. बता दें कि साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड के मजदूर शिव ठाकुर सोरेन की मौत लैंड माइंस विस्फोट के दौरान मौत हो गई. साथी मजदूर विनोद हांसदा भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज लद्दाख में चल रहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है.

One Worker of Sahibganj died in Ladakh, Migrant Worker of Sahibganj died in Ladakh, CM Hemant Soren mourns Worker death in Ladakh, साहिबगंज के एक मजदूर की लद्दाख में मौत, लद्दाख में मजदूर की मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया, साहिबगंज के प्रवासी मजदूर की लद्दाख में मौत
मजदूर शिव ठाकुर सोरेन (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 9:50 PM IST

साहिबगंज: भारत-चीन बॉर्डर पर लद्दाख में सड़क निर्माण कार्य में लगे साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड के मजदूर शिव ठाकुर सोरेन की मौत लैंडमाइंस विस्फोट के दौरान हो गई. इसका एक साथी मजदूर विनोद हांसदा भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज लद्दाख में चल रहा है. इस लैंडमाइंस हादसे में और भी मजदूर घायल हुए हैं.

One Worker of Sahibganj died in Ladakh, Migrant Worker of Sahibganj died in Ladakh, CM Hemant Soren mourns Worker death in Ladakh, साहिबगंज के एक मजदूर की लद्दाख में मौत, लद्दाख में मजदूर की मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया, साहिबगंज के प्रवासी मजदूर की लद्दाख में मौत
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट

स्पेशल ट्रेन से गए थे लद्दाख
लॉकडाउन के दौरान लद्दाख में काम कर रहे सभी मजदूर वापस अपने घर लौट आए थे. इस बीच भारत और चीन के बीच तनाव को देखते हुए सीमा पर सड़क निर्माण कार्य को तेज कर दिया गया था. वहीं, सीमा सड़क संगठन ने संथाल परगना के मजदूरों को आमंत्रित किया और यहां से बड़ी संख्या में मजदूर स्पेशल ट्रेन से जिला प्रशासन और राज्य सरकार की देखरेख में लद्दाख भेजे गए थे.

One Worker of Sahibganj died in Ladakh, Migrant Worker of Sahibganj died in Ladakh, CM Hemant Soren mourns Worker death in Ladakh, साहिबगंज के एक मजदूर की लद्दाख में मौत, लद्दाख में मजदूर की मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया, साहिबगंज के प्रवासी मजदूर की लद्दाख में मौत
रोते-बिलखते परिजन

एक की मौत, कई मजदूर घायल
बता दें कि मजदूर शिव ठाकुर सोरेन जिस ट्रेन से लद्दाख गया था उसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका स्टेशन से 13 जून को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. जानकारी के अनुसार, सड़क बनाने को लेकर पहाड़ को तोड़ने के लिए बिछाई गई लैंडमाइंस में अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें शिव ठाकुर सोरेन की घटनास्थल पर मौत हो गई. कई मजदूर घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- सीएस कार्यालय में चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव, पूरे जिले में हड़कंप

सीएम ने जताया दुख
राजमहल एसडीओ के अनुसार, मजदूर का शव हेलीकॉप्टर से पटना लाया जा रहा है और फिर साहिबगंज के लिए भेजा जाएगा. दूसरी तरफ सीएम ने हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर मजदूर शिव ठाकुर की मौत पर दुख जताया है.

साहिबगंज: भारत-चीन बॉर्डर पर लद्दाख में सड़क निर्माण कार्य में लगे साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड के मजदूर शिव ठाकुर सोरेन की मौत लैंडमाइंस विस्फोट के दौरान हो गई. इसका एक साथी मजदूर विनोद हांसदा भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज लद्दाख में चल रहा है. इस लैंडमाइंस हादसे में और भी मजदूर घायल हुए हैं.

One Worker of Sahibganj died in Ladakh, Migrant Worker of Sahibganj died in Ladakh, CM Hemant Soren mourns Worker death in Ladakh, साहिबगंज के एक मजदूर की लद्दाख में मौत, लद्दाख में मजदूर की मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया, साहिबगंज के प्रवासी मजदूर की लद्दाख में मौत
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट

स्पेशल ट्रेन से गए थे लद्दाख
लॉकडाउन के दौरान लद्दाख में काम कर रहे सभी मजदूर वापस अपने घर लौट आए थे. इस बीच भारत और चीन के बीच तनाव को देखते हुए सीमा पर सड़क निर्माण कार्य को तेज कर दिया गया था. वहीं, सीमा सड़क संगठन ने संथाल परगना के मजदूरों को आमंत्रित किया और यहां से बड़ी संख्या में मजदूर स्पेशल ट्रेन से जिला प्रशासन और राज्य सरकार की देखरेख में लद्दाख भेजे गए थे.

One Worker of Sahibganj died in Ladakh, Migrant Worker of Sahibganj died in Ladakh, CM Hemant Soren mourns Worker death in Ladakh, साहिबगंज के एक मजदूर की लद्दाख में मौत, लद्दाख में मजदूर की मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया, साहिबगंज के प्रवासी मजदूर की लद्दाख में मौत
रोते-बिलखते परिजन

एक की मौत, कई मजदूर घायल
बता दें कि मजदूर शिव ठाकुर सोरेन जिस ट्रेन से लद्दाख गया था उसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुमका स्टेशन से 13 जून को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. जानकारी के अनुसार, सड़क बनाने को लेकर पहाड़ को तोड़ने के लिए बिछाई गई लैंडमाइंस में अचानक विस्फोट हो गया, जिसमें शिव ठाकुर सोरेन की घटनास्थल पर मौत हो गई. कई मजदूर घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- सीएस कार्यालय में चार कर्मी कोरोना पॉजिटिव, पूरे जिले में हड़कंप

सीएम ने जताया दुख
राजमहल एसडीओ के अनुसार, मजदूर का शव हेलीकॉप्टर से पटना लाया जा रहा है और फिर साहिबगंज के लिए भेजा जाएगा. दूसरी तरफ सीएम ने हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर मजदूर शिव ठाकुर की मौत पर दुख जताया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.