ETV Bharat / state

48 घंटे बाद मिला गंगा नदी में डूबी महिला का शव, एनडीआरएफ ने किया बरामद

साहिबगंज में गंगा नदी में डूबी महिला का शव निकाला लिया गया. एनडीआरएफ की टीम को इस ऑपरेशन में करीब 48 घंटे का समय लग गया. इससे पहले शनिवार को टीम ने शुक्रवार को बच्ची का शव बरामद किया था. गुरुवार को गंगा नदी में नाव डगमगाने से मां और बेटी डूब गयी थी.

woman drowned in Ganga river
woman drowned in Ganga river
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 1:07 PM IST

साहिबगंज: गंगा नदी में डूबी महिला का शव एनडीआरएफ की टीम ने 48 घंटे के बाद बरामद कर लिया है. जिसके बाद साहिबगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गुरुवार (7 अप्रैल) को रामपुर की रहने वाली मां बेटी पशुओं का चारा लेने के लिए गंगा पार कर रही थी, तभी टीन की बनी नाव गंगा में डूबने से ये हादसा हुआ. बेटी का शव पहले ही बरामद कर लिया गया था.

इसे भी पढ़ें: गंगा नदी में डूबी बच्ची का मिला शव, एनडीआरएफ की टीम शनिवार को करेगी मां की तलाश

बता दें कि घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों की तलाश की जा रही थी. मछुआरों ने जाल फेंक कर दोनों को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. जिसके बाद साहिबगंज जिला प्रशासन ने देवघर से एनडीआरएफ टीम को बुलाकर रेस्क्यू अभियान चलाया. शुक्रवार (8 अप्रैल) की शाम बेटी कृष्णा कुमारी का शव निकाला गया था. उसके बाद शनिवार को घटना के 48 घंटे के बाद महिला का शव बरामद किया गया.

जानकारी के मुताबिक मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरप्रसाद पंचायत का है. मां और बेटी पशुओं का चारा लेने के लिए हर रोज डेंगी यानी टीन की नाव से गंगा पार कर जाया करती थीं. घटना होने के दौरान छोटी-सी टीन की नाव में आवश्यकता से अधिक लोग सवार हो गए थे, जिसके कारण बीच गंगा में जाने के बाद गंगा की लहरों से नाव डगमगाने लगी और सभी लोग नदी में गिर गए. जिसके बाद सभी लोग तैरकर बाहर निकल गए. लेकिन मां बेटी की गंगा नदी में डूब गई.

साहिबगंज: गंगा नदी में डूबी महिला का शव एनडीआरएफ की टीम ने 48 घंटे के बाद बरामद कर लिया है. जिसके बाद साहिबगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गुरुवार (7 अप्रैल) को रामपुर की रहने वाली मां बेटी पशुओं का चारा लेने के लिए गंगा पार कर रही थी, तभी टीन की बनी नाव गंगा में डूबने से ये हादसा हुआ. बेटी का शव पहले ही बरामद कर लिया गया था.

इसे भी पढ़ें: गंगा नदी में डूबी बच्ची का मिला शव, एनडीआरएफ की टीम शनिवार को करेगी मां की तलाश

बता दें कि घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों की तलाश की जा रही थी. मछुआरों ने जाल फेंक कर दोनों को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. जिसके बाद साहिबगंज जिला प्रशासन ने देवघर से एनडीआरएफ टीम को बुलाकर रेस्क्यू अभियान चलाया. शुक्रवार (8 अप्रैल) की शाम बेटी कृष्णा कुमारी का शव निकाला गया था. उसके बाद शनिवार को घटना के 48 घंटे के बाद महिला का शव बरामद किया गया.

जानकारी के मुताबिक मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरप्रसाद पंचायत का है. मां और बेटी पशुओं का चारा लेने के लिए हर रोज डेंगी यानी टीन की नाव से गंगा पार कर जाया करती थीं. घटना होने के दौरान छोटी-सी टीन की नाव में आवश्यकता से अधिक लोग सवार हो गए थे, जिसके कारण बीच गंगा में जाने के बाद गंगा की लहरों से नाव डगमगाने लगी और सभी लोग नदी में गिर गए. जिसके बाद सभी लोग तैरकर बाहर निकल गए. लेकिन मां बेटी की गंगा नदी में डूब गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.