ETV Bharat / state

नवरात्र और महानवमी धूमधाम से मना, मां काली को प्रशन्न करने के लिए की गई विशेष पूजा

साहिबगंज में चैत्र नवरात्र और महानवमी धूमधाम से मनाया गया. जिले में स्थापित मां काली के मंदिर प्रांगण में भक्तों की भाड़ी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सभी श्रद्धालु अपनी मनोकामना की पूर्ती के लिए मां का आर्शीवाद लेने पहुंचे.

मां का आर्शीवाद लेने पहुंचे श्रद्धालु
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 7:38 PM IST

साहिबगंज: पूरे देश भर में चैत नवरात्र और महानवमी बडे़ धूमधाम से मनाया जा रहा है. नवरात्र के अंतिम दिन हिन्दू समाज में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इसके साथ ही महानवमी के अवसर पर शनिवार को राम भक्त बजरंगबली का ध्वजारोहण करते हैं. जिसका साल भर पूजा पाठ किया जाता है.

चैत नवरात्र में श्रद्धालु 9 दिनों तक उपवास कर सुख शांति की कामना करते हैं. चैत्र नवरात में मां दुर्गा और काली की विशेष पूजा की जाती है. जिले के शभनपुरभट्टा गांव में ग्रामीण काली मां की पूजा अर्चना में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं.

नवरात्र के अष्ठमी और नवमी को विशेष पूजा अर्चना के साथ मां काली को बली दी जाती. मानना है कि इससे मां काली प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करतीं हैं. साथ ही ग्रामीण मां काली को दूध का कराह देकर भी पूजा करते है और मां काली से सुख शांति और समृद्धि की मनोकामना करते हैं.

साहिबगंज: पूरे देश भर में चैत नवरात्र और महानवमी बडे़ धूमधाम से मनाया जा रहा है. नवरात्र के अंतिम दिन हिन्दू समाज में विशेष पूजा अर्चना की जाती है. इसके साथ ही महानवमी के अवसर पर शनिवार को राम भक्त बजरंगबली का ध्वजारोहण करते हैं. जिसका साल भर पूजा पाठ किया जाता है.

चैत नवरात्र में श्रद्धालु 9 दिनों तक उपवास कर सुख शांति की कामना करते हैं. चैत्र नवरात में मां दुर्गा और काली की विशेष पूजा की जाती है. जिले के शभनपुरभट्टा गांव में ग्रामीण काली मां की पूजा अर्चना में बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैं.

नवरात्र के अष्ठमी और नवमी को विशेष पूजा अर्चना के साथ मां काली को बली दी जाती. मानना है कि इससे मां काली प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करतीं हैं. साथ ही ग्रामीण मां काली को दूध का कराह देकर भी पूजा करते है और मां काली से सुख शांति और समृद्धि की मनोकामना करते हैं.

Intro:चैत नवरात्र की अंतिम दिन, माँ काली की होती है विशेष पूजा।ग्रामीण बजरंगबली का ध्वजारोहण के साथ पूजा में बढ़ चढ़ कर लेते है भाग।
स्टोरी-सहिबगंज- आज चैत नवरात्र की अंतिम दिन है इस दिन हिन्दू समाज अपने घर मे विशेष पूजा अर्चना करता है और अपने घर के आंगन में पूजा पाठ के साथ बजरंगबली का ध्वजारोहण करता है जो एक साल तक सुरक्षित और पूजा पाठ किया जाता है।
चैत नवरात्र में श्रद्धालु 9 दिनों तक उपवास कर सुख शांति की कामना करता है इस चैत नवरात में माँ दुर्गा और काली जी का विशेष पूजा की जाती है। ठीक ऐसी ही गॉव शभनपुरभट्टा में ग्रामीण काली मां की पूजा अर्चना में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। आज के दिन लोग अपने मन्नत पूरी होने पर पुजारी से पूजा करवाकर खस्सी के कान काटकर छोड़ने की परंपरा है। ग्रामीण माँ काली को दूध का कराह देकर भी पूजा करते है। आज के दिन लोग सुख शांति ,समृद्धि का मनोकामना की मांग करते है।


Body:चैत नवरात्र की अंतिम दिन, माँ काली की होती है विशेष पूजा।ग्रामीण बजरंगबली का ध्वजारोहण के साथ पूजा में बढ़ चढ़ कर लेते है भाग।
स्टोरी-सहिबगंज- आज चैत नवरात्र की अंतिम दिन है इस दिन हिन्दू समाज अपने घर मे विशेष पूजा अर्चना करता है और अपने घर के आंगन में पूजा पाठ के साथ बजरंगबली का ध्वजारोहण करता है जो एक साल तक सुरक्षित और पूजा पाठ किया जाता है।
चैत नवरात्र में श्रद्धालु 9 दिनों तक उपवास कर सुख शांति की कामना करता है इस चैत नवरात में माँ दुर्गा और काली जी का विशेष पूजा की जाती है। ठीक ऐसी ही गॉव शभनपुरभट्टा में ग्रामीण काली मां की पूजा अर्चना में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। आज के दिन लोग अपने मन्नत पूरी होने पर पुजारी से पूजा करवाकर खस्सी के कान काटकर छोड़ने की परंपरा है। ग्रामीण माँ काली को दूध का कराह देकर भी पूजा करते है। आज के दिन लोग सुख शांति ,समृद्धि का मनोकामना की मांग करते है।


Conclusion:यकगीदयगोवत्सवबतज़7
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.