ETV Bharat / state

MPW ने केजला एप्प का किया विरोध, CS से मिल सुनाई अपनी समस्या

साहिबगंज में MPW ने केजला एप्प का विरोध किया, सभी ने साहिबगंज सीएस से मिल कर रिचार्ज और टैब देने की मांग की. उन्होंने कहा जब तक इस एप्प का प्रयोग करने के लिए हमें टैब और रिचार्ज नहीं मिल जाता तब तक हम  मैनुअल तरीके से रिपोर्टिंग करेंगे.

MPW opposes Kejala app, CS heard its problem
MPW
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 4:13 AM IST

साहिबगंज: जिला में MPW ने केजला एप्प का विरोध किया, उन्होंने कहा पहले सर्विस फेसिलिटी दिया जाए फिर काम करेंगे. MPW ने साहिबगंज सीएस से मिल कर रिचार्ज और टैब देने की मांग की. जिला भर के एमपीडब्ल्यू ने केजला एप्प का विरोध किया और अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए सिविल सर्जन से मिलने पहुंचे. सभी ने अपने आर्थिक स्थिति से अवगत कराया.

देखें पूरी खबर
एमपीडब्ल्यू का कहना है कि अभी तक केजला एप्प का प्रशिक्षण नहीं मिला है. दूसरी बात इस एप्प से विभागीय काम करने के लिए स्वयं का नेट पैक अधिक खर्च होता है. समय पर वेतन नहीं मिलता है किसी तरह परिवार चलाते हैं इसीलिए इस एप्प का हम सभी लोग विरोध करते हैं, जब तक इस एप्प का प्रयोग करने के लिए हमें टैब और रिचार्ज नहीं मिल जाता तब तक हम मैनुअल तरीके से रिपोर्टिंग करेंगे.

ये भी देखें- लोहरदगाः चप्पल-जूते की गोदाम में लगी आग, मची अफरा-तफरी

वहीं ,सिविल सर्जन ने कहा कि MPW के समस्या से अवगत हुआ हूं. फिलहाल काम प्रभावित ना हो इसके लिए सभी के मोबाइल में रिचार्ज पैक डलवा देता हूं और बाद में विभागीय पत्राचार कर इन लोगों को टैब देने का अनुरोध करूंगा. एमपीडब्ल्यू ग्राउंड जीरो से काम कर विभाग को रिपोर्टिंग करता है. इनके समस्या का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए ताकि यह सुविधा अनुसार काम में गति ला सकें.

साहिबगंज: जिला में MPW ने केजला एप्प का विरोध किया, उन्होंने कहा पहले सर्विस फेसिलिटी दिया जाए फिर काम करेंगे. MPW ने साहिबगंज सीएस से मिल कर रिचार्ज और टैब देने की मांग की. जिला भर के एमपीडब्ल्यू ने केजला एप्प का विरोध किया और अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए सिविल सर्जन से मिलने पहुंचे. सभी ने अपने आर्थिक स्थिति से अवगत कराया.

देखें पूरी खबर
एमपीडब्ल्यू का कहना है कि अभी तक केजला एप्प का प्रशिक्षण नहीं मिला है. दूसरी बात इस एप्प से विभागीय काम करने के लिए स्वयं का नेट पैक अधिक खर्च होता है. समय पर वेतन नहीं मिलता है किसी तरह परिवार चलाते हैं इसीलिए इस एप्प का हम सभी लोग विरोध करते हैं, जब तक इस एप्प का प्रयोग करने के लिए हमें टैब और रिचार्ज नहीं मिल जाता तब तक हम मैनुअल तरीके से रिपोर्टिंग करेंगे.

ये भी देखें- लोहरदगाः चप्पल-जूते की गोदाम में लगी आग, मची अफरा-तफरी

वहीं ,सिविल सर्जन ने कहा कि MPW के समस्या से अवगत हुआ हूं. फिलहाल काम प्रभावित ना हो इसके लिए सभी के मोबाइल में रिचार्ज पैक डलवा देता हूं और बाद में विभागीय पत्राचार कर इन लोगों को टैब देने का अनुरोध करूंगा. एमपीडब्ल्यू ग्राउंड जीरो से काम कर विभाग को रिपोर्टिंग करता है. इनके समस्या का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए ताकि यह सुविधा अनुसार काम में गति ला सकें.

Intro:MPW ने केजला एप्प का किया विरोध,पहले सर्विस फेसिलिटी फिर काम पर अड़े,सीएस से मिल रिचार्ज और टैब का किया मांग।
जिला भर के एमपीडब्ल्यू ने केजला एप्प का विरोध किया और अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए सिविल सर्जन से मिलने पहुचे। सभी ने अपने आर्थिक स्थिति से अवगत कराया।



Body:MPW ने केजला एप्प का किया विरोध,पहले सर्विस फेसिलिटी फिर काम पर अड़े,सीएस से मिल रिचार्ज और टैब का किया मांग।
स्टोरी-साहिबगंज-- आज जिला भर के एमपीडब्ल्यू ने केजला एप्प का विरोध किया और अपनी समस्या से अवगत कराने के लिए सिविल सर्जन से मिलने पहुचे। सभी ने अपने आर्थिक स्थिति से अवगत कराया।
एमपीडब्ल्यू का कहना है कि अभी तक के केजला एप्प का प्रशिक्षण नहीं मिला है दूसरी बात इस ऐप से विभागीय काम करने के लिए स्वयं का नेट पैक अधिक खर्च होता है समय पर वेतन नहीं मिलता है किसी तरह परिवार चलाते हैं इसीलिए इस ऐप का हम सभी लोग विरोध करते हैं जब तक इस ऐप का प्रयोग करने के लिए हमें टैब और रिचार्ज नहीं मिल जाता फिलहाल मैनुअल तरीके से रिपोर्टिंग करेंगे।
बाइट---सुरेंद्र यादव,राजेश गोंड़ ,mpw
सिविल सर्जन ने कहा कि इनके समस्या से अवगत हुआ हूं फिलहाल काम प्रभावित ना हो इसके लिए सभी के मोबाइल में रिचार्ज पैक डलवा देता हूं और बाद में विभागीय पत्राचार कर इन लोगों को टैब देने का अनुरोध करूंगा।
बाइट--डीके सिंह,सीएस,साहिबगंज



Conclusion:एमपीडब्ल्यू ग्राउंड जीरो से काम कर विभाग को रिपोर्टिंग करता है इनके समस्या का समाधान जल्द से जल्द होना चाहिए ताकि ताकि यह सुधा अनुसार काम में गति ला सकें
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.