ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019: राजमहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनंत ओझा का रिपोर्ट कार्ड - Rajmahal Assembly Constituency

विधानसभा चुनाव 2019 नजदीक आते ही सभी मौजूदा विधायको ने अपनी कमर कस ली है. इसको लेकर ईटीवी भारत से ग्राउंड जीरो पर जनता ने उनके मौजूदा विधायक के कार्यकाल और विकास का रिपोर्ट पेश किया है. इसमें राजमहल सीट से विधायक अनंत ओझा को लेकर कुछ लोग विकास की बातें कर रहे हैं, तो कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने सिर्फ जनता को ठगा है.

राजमहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक अनंत ओझा का रिपोर्ट कार्ड
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 12:16 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 6:47 PM IST

साहिबगंज: जिले में 3 विधानसभा सीटें आती हैं. राजमहल, बोरिओ और बढ़ैत. यहां ज्यादातर कोयला और काले पत्थर के मजदूर हैं. डेमोग्राफिक्स के नजरिये से देखें तो यहां की ज्यादातर जनता ग्रामीण इलाकों से ताल्लुक रखती है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अनंत ओझा पर पहली बार दांव खेला तो जेएमएम ने पहली बार एमटी राजा को टिकट टिकट दिया. बीजेपी ने कड़ी टक्कर देकर काफी कम वोट के अंतराल पर जेएमएम को हराकर जीत हासिल की.

वीडियो में देखें पूरी खबर

विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राजमहल की जनता से कि उन्होंने जो वादा किया उसे निभाया. उन्होंने साहिबगंज में गंगापुल बनवाना और मल्टी मॉडल टर्मिनल को बनाना. इसके साथ ही उन्होंने खासमहल जैसे काले कानून को साहिबगंज से खत्म किया है. उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री के हाथों बंदरगाह और गंगापुल का शिलान्यास कराया. बंदरगाह के पहले चरण का काम पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री ने इसका रांची से ऑनलाइन उद्घाटन भी किया. गंगापुल की केंद्र से स्वीकृति मिली. टेंडर की प्रक्रिया. उन्होंने कहा की खासमहल की समस्या अंग्रेजों के समय से साहिबगंज की जमीन पर एक ग्रहण के रूप में लगी थी. इसको उन्होंने फ्री होल्ड घोषित कर दिया. अब यहां की जनता मामूली सा टैक्स देकर जमीन अपने नाम कर सकती है.

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यहां सड़कों का जाल बिछाया. गांव-गांव से सड़क बनाते हुए शहर से कनेक्टिविटी कराई. बिजली की बात करें, तो चुनाव से पहले बिजली की बदतर स्थिति थी, लेकिन उनके जीतने के बाद अब राजमहल विधानसभा की जनता को 22 घंटे बिजली मिलती है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज और राजमहल अनुमंडल में पॉवर ग्रिड का निर्माण कराया. इसके साथ ही कई पॉवर स्टोशनों का निर्माण कराया.
विधायक ने कहा कि साहिबगंज और राजमहल मंडल में करोड़ों रुपए की लागत से सीवरेज सिस्टम का काम चल रहा है. करोड़ों रुपए की लागत से दोनों जगह बिजली की अंडरग्राउंड केबलिंग का काम चल रहा है. पर्यटक के क्षेत्र में भी उन्होंने काफी योगदान दिया. राजमहल की पहाड़ी पर फॉसिल्स की घेराबंदी करने के लिए राज्य सरकार से 10 करोड़ रूपये पास कराए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साहिबगंज का पश्चिमी फाटक, पूर्वी फाटक और तीन पहाड़ में आरओबी का काम कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से स्वीकृति भी दिलाई.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से नलिन सोरेन का रिपोर्ट कार्ड

विधायक अनंत ओझा ने कहा कि 5 साल बीत गए पता नहीं चला. अभी भी कई काम करने बाकि हैं. शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक काम करना है, तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी साहिबगंज में काम करना अभी बाकी है. विधायक ने कहा कि हम से पहले जितने भी जनप्रतिनिधि रहे उन्होंने साहिबगंज के लिए कुछ भी नहीं किया, सिर्फ अपना पेट भरने का काम किया.
उन्होंने कहा कि समय-समय पर विधानसभा में राजमहल के विकास को लेकर मुद्दा उठाए. राजमहल में बांग्लादेशी घुसपैठिए का भी जोर-शोर से मुद्दा उठाया. जनता अगर उनको दोबारा मौका देती है, तो निश्चित रूप से अधूरे काम को वो पूरा करेंगे.

राजमहल विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय लोगों का कहना है कि अनंत ओझा के कार्यकाल में काफी काम हुआ है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, लेकिन इनकी मरम्मत क लिए विधायक ने कोई काम नहीं किया. रोजाना 4 से 5 घंटा बिजली मेंटेनेंस के नाम पर काटी जाती है. लोगों का कहना है कि खासमहल को फ्री होल्ड करके जनता को दिग्भ्रमित करने की चाल चली गई है. क्योंकि दो-दो विधानसभाओं की कमेटी ने यह रिपोर्ट सौंपी थी कि साहिबगंज की जमीन खासमहल नहीं है, तो यह सरकार साहिबगंज को खासमहल मुक्त कर फ्रीहोल्ड कर दे. फ्रीहोल्ड में 15 और 30 परसेंट सरकार को टैक्स देकर जमीन का नवीनीकरण कराकर अपने नाम करना लोगों पर काफी महंगा पड़ेगा. यह विधायक और झारखंड सरकार की एक साजिश है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुणाल षाड़ंगी का रिपोर्ट कार्ड

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विधायक अनंत ओझा के कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछाा है. आज साहिबगंज से रांची जाना हो या दुमका या साहिबगंज से भागलपुर या साहिबगंज से राजमहल तो हम आसानी से जा सकते हैं. सड़क बनने से समय की बचत भी हुई है. विधायक के कार्यकाल में लोगों ने योजना को धरातल पर देखा है.

विपक्ष के नेता विधायक के सभी दावों को सिरे से खारिज कर रहे हैं. उनका कहना है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी की समस्या को दूर करने में राजमहल विधायक अनंत ओझा फेल हो चुके हैं. एक तरफ सालों से महिला कॉलेज बनकर तैयार है, लेकिन आज तक पढ़ाई चालू नहीं हो सकी. साहिबगंज में महिला आईटीआई कॉलेज सालों से बनकर पड़ा हुआ है, लेकिन आज तक चालू नहीं हो सका. खासमहल को फ्रीहोल्ड करना एक चुनावी स्टंट है. राजमहल की जनता को विधायक और झारखंड सरकार ठगने का काम कर रही है. जिला अस्पताल मात्र एक डॉक्टर से चल रहा है. जिले की बात करें तो कुल 20 डॉक्टर के भरोसे 16 लाख की आबादी टिकी हुई है.

साहिबगंज: जिले में 3 विधानसभा सीटें आती हैं. राजमहल, बोरिओ और बढ़ैत. यहां ज्यादातर कोयला और काले पत्थर के मजदूर हैं. डेमोग्राफिक्स के नजरिये से देखें तो यहां की ज्यादातर जनता ग्रामीण इलाकों से ताल्लुक रखती है. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अनंत ओझा पर पहली बार दांव खेला तो जेएमएम ने पहली बार एमटी राजा को टिकट टिकट दिया. बीजेपी ने कड़ी टक्कर देकर काफी कम वोट के अंतराल पर जेएमएम को हराकर जीत हासिल की.

वीडियो में देखें पूरी खबर

विधायक अनंत ओझा ने कहा कि राजमहल की जनता से कि उन्होंने जो वादा किया उसे निभाया. उन्होंने साहिबगंज में गंगापुल बनवाना और मल्टी मॉडल टर्मिनल को बनाना. इसके साथ ही उन्होंने खासमहल जैसे काले कानून को साहिबगंज से खत्म किया है. उन्होंने कहा कि 6 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री के हाथों बंदरगाह और गंगापुल का शिलान्यास कराया. बंदरगाह के पहले चरण का काम पूरा हो गया है. प्रधानमंत्री ने इसका रांची से ऑनलाइन उद्घाटन भी किया. गंगापुल की केंद्र से स्वीकृति मिली. टेंडर की प्रक्रिया. उन्होंने कहा की खासमहल की समस्या अंग्रेजों के समय से साहिबगंज की जमीन पर एक ग्रहण के रूप में लगी थी. इसको उन्होंने फ्री होल्ड घोषित कर दिया. अब यहां की जनता मामूली सा टैक्स देकर जमीन अपने नाम कर सकती है.

राजमहल विधायक अनंत ओझा ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यहां सड़कों का जाल बिछाया. गांव-गांव से सड़क बनाते हुए शहर से कनेक्टिविटी कराई. बिजली की बात करें, तो चुनाव से पहले बिजली की बदतर स्थिति थी, लेकिन उनके जीतने के बाद अब राजमहल विधानसभा की जनता को 22 घंटे बिजली मिलती है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज और राजमहल अनुमंडल में पॉवर ग्रिड का निर्माण कराया. इसके साथ ही कई पॉवर स्टोशनों का निर्माण कराया.
विधायक ने कहा कि साहिबगंज और राजमहल मंडल में करोड़ों रुपए की लागत से सीवरेज सिस्टम का काम चल रहा है. करोड़ों रुपए की लागत से दोनों जगह बिजली की अंडरग्राउंड केबलिंग का काम चल रहा है. पर्यटक के क्षेत्र में भी उन्होंने काफी योगदान दिया. राजमहल की पहाड़ी पर फॉसिल्स की घेराबंदी करने के लिए राज्य सरकार से 10 करोड़ रूपये पास कराए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साहिबगंज का पश्चिमी फाटक, पूर्वी फाटक और तीन पहाड़ में आरओबी का काम कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से स्वीकृति भी दिलाई.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से नलिन सोरेन का रिपोर्ट कार्ड

विधायक अनंत ओझा ने कहा कि 5 साल बीत गए पता नहीं चला. अभी भी कई काम करने बाकि हैं. शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक काम करना है, तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी साहिबगंज में काम करना अभी बाकी है. विधायक ने कहा कि हम से पहले जितने भी जनप्रतिनिधि रहे उन्होंने साहिबगंज के लिए कुछ भी नहीं किया, सिर्फ अपना पेट भरने का काम किया.
उन्होंने कहा कि समय-समय पर विधानसभा में राजमहल के विकास को लेकर मुद्दा उठाए. राजमहल में बांग्लादेशी घुसपैठिए का भी जोर-शोर से मुद्दा उठाया. जनता अगर उनको दोबारा मौका देती है, तो निश्चित रूप से अधूरे काम को वो पूरा करेंगे.

राजमहल विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय लोगों का कहना है कि अनंत ओझा के कार्यकाल में काफी काम हुआ है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, लेकिन इनकी मरम्मत क लिए विधायक ने कोई काम नहीं किया. रोजाना 4 से 5 घंटा बिजली मेंटेनेंस के नाम पर काटी जाती है. लोगों का कहना है कि खासमहल को फ्री होल्ड करके जनता को दिग्भ्रमित करने की चाल चली गई है. क्योंकि दो-दो विधानसभाओं की कमेटी ने यह रिपोर्ट सौंपी थी कि साहिबगंज की जमीन खासमहल नहीं है, तो यह सरकार साहिबगंज को खासमहल मुक्त कर फ्रीहोल्ड कर दे. फ्रीहोल्ड में 15 और 30 परसेंट सरकार को टैक्स देकर जमीन का नवीनीकरण कराकर अपने नाम करना लोगों पर काफी महंगा पड़ेगा. यह विधायक और झारखंड सरकार की एक साजिश है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2019: बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुणाल षाड़ंगी का रिपोर्ट कार्ड

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि विधायक अनंत ओझा के कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछाा है. आज साहिबगंज से रांची जाना हो या दुमका या साहिबगंज से भागलपुर या साहिबगंज से राजमहल तो हम आसानी से जा सकते हैं. सड़क बनने से समय की बचत भी हुई है. विधायक के कार्यकाल में लोगों ने योजना को धरातल पर देखा है.

विपक्ष के नेता विधायक के सभी दावों को सिरे से खारिज कर रहे हैं. उनका कहना है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी की समस्या को दूर करने में राजमहल विधायक अनंत ओझा फेल हो चुके हैं. एक तरफ सालों से महिला कॉलेज बनकर तैयार है, लेकिन आज तक पढ़ाई चालू नहीं हो सकी. साहिबगंज में महिला आईटीआई कॉलेज सालों से बनकर पड़ा हुआ है, लेकिन आज तक चालू नहीं हो सका. खासमहल को फ्रीहोल्ड करना एक चुनावी स्टंट है. राजमहल की जनता को विधायक और झारखंड सरकार ठगने का काम कर रही है. जिला अस्पताल मात्र एक डॉक्टर से चल रहा है. जिले की बात करें तो कुल 20 डॉक्टर के भरोसे 16 लाख की आबादी टिकी हुई है.

Intro:राजमहल विधानसभा(01)का विधायक अनंत ओझा का रिपोर्ट कार्ड। 2019
स्टोरी-साहिबगंज--साहिबगंज जिला में तीन विधानसभा आता है झारखण्ड में विधानसभा की बात करे तो राजमहल विधानसभा की संख्या पहला (01) आता है। 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अनंत ओझा पर पहली बार दांव खेला तो जेएमएम ने पहली बार एम टी राजा पर टिकट देकर दाँव खेला। बीजेपी ने कड़ी टक्कर देकर कभी कम वोट के अंतराल पर जेएमएम को हराकर जीत हासिल किया। अब विधानसभा का पांच साल का कार्यकाल खत्म होने के एक बार फिर चुनाव का विगुल बजने जा रहा है। अब बारी है विधायक का अपने हकार्यकाल में जनता के हित मे कितना काम किये है अब बारी है पांच साल का लेखा जोखा जनता को बताने का।
राजमहल विधायक अनंत ओझा को मालूम चला कि पहली बार कोई मीडिया हमारा पांच साल का रिपोर्ट कार्ड पर खबर प्रकाशित करेगी तो विधायक ने अपना होमवर्क तैयार कर ईटीवी रिपोर्ट का सिलसिलेवार अपना काम की उपलब्धि को बताने लगे।
उपलब्धि-- राजमहल विधायक ने कहा राजमहल की जनता से कि मैंने वादा किया था वो पूरा किया। पहला था साहिबगंज में गंगापुल बनवाना और मल्टी मॉडल टर्मिनल को बनाना और खासमहल जैसे काला कानून को साहिबगंज से खत्म करना ।मैंने तीनों ही पूरा किया जो पहला प्राथमिकता था कहा कि 6 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री के हाथों बंदरगाह और गंगा पुल का शिलान्यास करवाया। बंदरगाह का प्रथम चरण काम पूरा हो गया प्रधानमंत्री ने इसे रांची से ऑनलाइन उद्घाटन भी किया। दूसरा गंगा पुल का केंद्र से स्वीकृति मिली। बस टेंडर की प्रक्रिया चल रही है बहुत जल्द टेंडर का काम पूरा होकर गंगापुर में भी हाथ लग जाएगा । कहा की खासमहल की समस्या अंग्रेजों के समय से साहेबगंज के जमीन पर एक ग्रहण के रूप में लगा था जो मैंने साहेबगंज के जमीन को खत्म कर फ्री होल्ड घोषित कर दिया अब यहां की जनता मामूली सा टैक्स देकर जमीन अपने नाम कर सकती हैं।
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि राजमहल विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया। गांव गांव से सड़क बनाते हुए शहर से जुड़ा। बिजली की बात करें तो चुनाव से पूर्व बिजली की बदतर स्थिति थी लेकिन मेरे जितने के बाद अब राजमहल विधानसभा की जनता को 22 घंटा बिजली मिलती हैं। कहा कि साहिबगंज और राजमहल अनुमंडल में पावर ग्रिड का निर्माण करवाया दर्जनों पावर सबस्टेशन बनवाया।
विधायक ने कहा कि साहिबगंज और राजमहल मंडल में करोड़ों रुपए की लागत से सीवरेज सिस्टम का काम चल रहा है करोड़ो रुपए की लागत से दोनों जगह बिजली का अंडरग्राउंड और केबलिंग का काम चल रहा है ।पर्यटक के क्षेत्र में भी मैंने काफी योगदान दिया राजमहल के पहाड़ी पर फॉसिल्स को घेराबंदी करने के लिए राज सरकार से 10 करोड़ रूपया पास कराया। कन्हैया स्थान सौंदर्यीकरण कराया। कहां के साहिबगंज का पश्चिमी फाटक ,पूर्वी फाटक और तीन पहाड़ में आरओबी का काम कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकार से स्वीकृति भी दिलाई।
विधायक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमने साहिबगंज में पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी निर्माण कराया जो अब पढ़ाई जारी हो चुका है यह भी कहा कि साहेबगंज में महिला कॉलेज का भी निर्माण कराया साथी साहिबगंज कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई भी शुरू कराया। कहा कि राजमहल अनुमंडल में मॉडल कॉलेज का भी निर्माण कराने का प्रस्ताव मिला है विधायक ने कहा कि साहिबगंज ब्लॉक और उधवा ब्लॉक के पुराने भवन को तोड़कर नए सिरे से सुसज्जित तरीके से भवन बनाकर दीया।
विधायक ने कहा कि वर्षों से पड़ा शहरी पेयजल आपूर्ति योजना बेकार पड़ी हुई थी मैंने इसे अरे टेंडर करा कर काम चालू करा दिया गया है बहुत जल्द यहां के लोगों को आर्सेनिक मुक्त पानी मिलेगी। कहां की अपने क्षेत्रों में कई ऐसे बड़ा बड़ा पुल बनाया जहां कभी संभव ही नहीं था उस जगह पर कच्चा मटेरियल नहीं जा पाता था। कहां की साहिबगंज में कृषि कॉलेज मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए जगह चिन्हित कर रहा हूं जगह जैसे ही मिलता है शिक्षा के क्षेत्र में या कारगर सिद्ध होगा।
मलाल/काशक---- राजमहल विधायक ने कहा कि 5 साल बीत गए पता नहीं चला लेकिन दिल में अभी भी मलाल है राजमहल विधानसभा में अपने कार्यकाल में बहुत अधिक काम किया और अधिक काम करना है शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक काम करना है तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी साहिबगंज में काम करना अभी बाकी है। विधायक ने कहा कि हम से पूर्व जितने भी जनप्रतिनिधि रहे वह साहेबगंज के लिए कुछ भी नहीं किया सिर्फ अपना पेट भरने का काम किया आज जो भी प्रतिनिधि थोड़ा बहुत भी काम किए रहता तो आज मैं साहिबगंज को कुछ और बना देता।
मौका--- राजमहल विधायक ने कहा कि राजमहल की जनता मुझे फिर दोबारा मौका देती है तो मैं अपने अधूरे काम को पूरा करूंगा और जनता का विश्वास पर खरा उतरूंगा। कहा कि 5 साल में मैंने साहिबगंज को गति दिया है ऐसा नहीं कि हमने काम नहीं किया ।मैंने समय-समय पर विधानसभा में राजमहल के विकास को लेकर मुद्दा उठाया। राजमहल में बांग्लादेशी घुसपैठिए का भी जोर जोर शोर से मुद्दा उठाया। जनता यदि दोबारा मौका देती है निश्चित रूप से अधूरे काम को पूरा करूंगा या मैं विश्वास दिलाता हूं।
बाइट-अनंत ओझा-1,2,3,4__ file
राजमहल की जनता से इस बाबत बात की गई तो किसी ने राजमहल विधायक अनंत ओझा के काम को सराहा तो किसी ने नाराजगी जताई किसी ने पास मार्क्स देकर पास किया।
साहिबगंज कॉलेज के रंगमंच पर सभी वर्गों के लोगों से राजमहल विधायक के रिपोर्ट कार्ड पर चर्चा की गई तो किसी ने कहा कि राजमहल विधायक से पूर्व जितने भी विधायक रहे वह जनता से दूरी बनाकर रहता था लेकिन यह पहला विधायक है जो किसी के भी दुख सुख में बढ़-चढ़कर भाग लेता है आम जनता के बीच में रहता है एक प्रोफेसर रंजीत सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से विधायक ने अपने कार्यकाल में काम किया है सड़कों का निर्माण हुआ है बिजली की स्थिति भी सुधार हुई है शिक्षा के क्षेत्र में भी इन्होंने अच्छा काम किया है लेकिन मेन पावर की कमी होने से परेशानी हो रही है स्कूल कॉलेज धड़ल्ले से खुलवा रहे हैं लेकिन उस कॉलेज में पढ़ाने के लिए प्रोफेसर या शिक्षक नहीं है इस स्थिति में राजमहल विधायक को सबसे ज्यादा पहल करने की जरूरत है।
राजमहल विधायक विधानसभा के स्थानीय लोगों का कहा कि इस विधायक के कार्यकाल में काम हुआ है लेकिन सारे आधे अधूरे। किसने कहा कि इस बिहार के कार्यकाल में शहर की सारी सड़कें बर्बाद हो चुकी है जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं जो आज तक नहीं हुआ था यदि बिजली की बात करें तो आए दिन 4 से 5 घंटा बिजली मेंटेनेंस के नाम पर काटी जाती है रही बात गंगापुर का बनाने का तो 2 साल से अधिक हो गए गंगा पुल का शुरुआत नहीं हुआ गंगा पुल में एक ईट तक नहीं जुड़ पाया। किसी ने कहा कि खासमहल फ्री होल्ड कर जनता का दिग्भ्रमित करने का चाल है। क्योंकि दो-दो विधानसभा की कमेटी यह रिपोर्ट सौंपी थी कि साहिबगंज की जमीन खासमहल नहीं है तो यह सरकार साहेबगंज को खासमहल मुक्त कर फ्रीहोल्ड कर दिया और फ्रीहोल्ड में 15 और 30 परसेंट सरकार को टैक्स देकर जमीन का नवीकरण करा कर अपने नाम करना लोगों पर काफी महंगा पड़ेगा या विधायक का और झारखंड सरकार का एक साजिश है।
किसी ने कहा कि इस विधायक के कार्यकाल में सड़कों का जाल बिछा। है। आज साहिबगंज से रांची जाना हो या दुमका या साहिबगंज से भागलपुर या साहिबगंज से राजमहल तो हम आसानी से जा सकते हैं सड़क बनने से समय का बचत भी हुआ है इस विधायक के कार्यकाल में लोगों ने योजना को धरातल पर देखा है कहा कि राजमहल विधायक ने वैसे गांव में बिजली मुहैया कराया है जहां आजादी के बाद आज तक बिजली नहीं पहुंची थी।
कुछ छात्र और छात्रों ने ने कहा कि राजमहल विधायक शिक्षा के क्षेत्र में काम तो किया लेकिन राजमहल विधानसभा में महिला हो या हम कॉलेज की लड़कियां सुरक्षित नहीं है आए दिन हमारे साथ छेड़खानी होती है आवारा लड़कों द्वारा सड़क पर कॉमेंट किया जाता है बस राजमहल विधायक अनुरोध है कि इस बार यदि जनता आपको मौका देती है इस दिशा में ध्यान दें एक छात्र ने कहा कि राजमहल विधायक के जीतने के बाद यहां की युवाओं को रोजगार नहीं मिला है लोग रोजगार की तलाश में यहां से पलायन कर रहे हैं साहिबगंज कॉलेज में पढ़ाई अच्छी होती है सभी के पास डिग्री तो है लेकिन नौकरी पाने के लिए कोई बड़ा फैक्ट्री उद्योग धंधा नहीं होने से परेशानी होती है कहा कि झारखंड सरकार भी बहाली निकालने में कंजूसी करती है राजमहल विधायक युवाओ को नोकरी दिलाने में असफल है।
बाइट- 1,2,3,4,5 -- राजमहल की जनता/स्थानीय
शिव सेना और मार्क्स कम्युनिटी पार्टी के नेता से एक बाबत की गई तो कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हो या स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिजली की समस्या हो या पानी की समस्या इन सभी में राजमहल विधायक अनंत ओझा फेल हो चुके हैं। एक तरफ वर्षों से महिला कॉलेज बंद कर तैयार हैं लेकिन आज तक पढ़ाई चालू नहीं हो सका साहिबगंज में महिला आईटीआई कॉलेज वर्षों से बंद कर पड़ा हुआ है लेकिन आज तक चालू नहीं हो सका ।खासमहल को फ्रीहोल्ड करना चुनावी स्टंट है राजमहल की जनता को विधायक और झारखंड सरकार ठगने का काम कर रही है। चुनाव के बाद समझ में आएगा। कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में साहिबगंज सबसे पिछले पायदान पर हैं। जिला अस्पताल मात्र एक डॉक्टर से चल रहा है ।जिला की बात करें तो कुल 20 डॉक्टर के भरोसे 16 लाख की आबादी टिकी हुई है। यहां के मरीज को उचित इलाज नहीं हो पाता है अपने पड़ोसी राज में भागने को मजबूर है। कहा कि सीवरेज साहिबगंज में बेकार है मानक के ताक पर आकर काम कराया जा रहा है आज तक विधायक ने इस सीवरेज पर अंगुली नहीं उठाया।
बाइट- श्याम सुंदर पोद्दार, सीपीएम नेता।
बाइट- मुरली तिवारी, शिव सेना जिला प्रमुख
इस बाबत राजमहल विधायक के रिपोर्ट कार्ड पर जब 10 नम्बर में बात की गई कि आप कितना नंबर देंगे तो किसी ने 8 दिया तो किसी ने 7 दिया तो किसी ने 9 दिया तो किसी 4 दिया ।यानी जनता के ओवर आल मिलाकर 7 और 8 के बीच मे रखा और पास किया।
बाइट-- शिव शंकर कुमार, रिपोर्टर, साहिबगंज






Body:राजमहल विधानसभा(01)का विधायक अनंत ओझा का रिपोर्ट कार्ड। 2019
नोट-- रिपोर्टर्स एप्प से भी थोड़ा विसुअल फ़ाइल कर रहे है।


Conclusion:जनता ने राजमल विधायक के रिपोर्ट कार्ड पर अपना फैसला सुना चुकी है और उन्हें ओवर ऑल 7मार्च देकर पास भी कर चुकी है अब देखना यह होगा कि आने वाले विधानसभा में राजमहल विधायक को जनता एक बार फिर से मौका देती है या नहीं
Last Updated : Nov 9, 2019, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.