ETV Bharat / state

साहिबगंज में अधेड़ की हत्या, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग - साहिबगंज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम

साहिबगंज में अधेड़ की हत्या (Middle age man murder in Sahibganj) कर दी गई. वारदात के वक्त शख्स चापानल पर हाथ धोने हाजीपुर दियारा के पूर्वी टोला गया था.

Middle age man murder in Sahibganj
साहिबगंज में पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजन
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 5:42 PM IST

साहिबगंजः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर पश्चिमी पंचायत के हाजीपुर दियारा के पूर्वी टोला में शुक्रवार रात 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Middle age man murder in Sahibganj) कर दी गई. परिजनों ने बताया कि रामबालक मंडल रात को भोजन करने के बाद हाथ धोने के लिए घर के बाहर चापानल पर गए थे. इस बीच अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और जब तक परिजन पहुंचे अपराधी भाग गए थे.

ये भी पढ़ें-साहिबगंजः अपराधी सोहेल हुसैन हत्याकांड का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

मृतक के बेटे पिंकू मंडल ने बताया कि वारदात के वक्त घर के लोग भोजन करके अंदर सोने चले गए थे. इसलिए किसने और किस वजह से वारदात को अंजाम दिया, उन लोगों को पता नहीं चल सका. पिंकू का कहना है कि उसके पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. गोली चलने की आवाज सुनकर ही वे लोग घर से बाहर निकले. इस दौरान देखा कि उसके पिता की मौत हो चुकी है.

इधर, सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी सौरव कुमार ने बताया कि शख्स की छाती के पास गोली लगने के निशान मिले हैं. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.

नहीं मिला हत्या का सुराग

वारदात को हुए 24 घंटे बीतने जा रहे हैं लेकिन अभी तक मुफस्सिल थाना पुलिस को वारदात के संबंध में को सुराग नहीं मिल सका है और न ही कोई अपराधी गिरफ्त में आया है. हालांकि पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. फिलहाल शनिवार दोपहर को साहिबगंज में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.

साहिबगंजः मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर पश्चिमी पंचायत के हाजीपुर दियारा के पूर्वी टोला में शुक्रवार रात 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Middle age man murder in Sahibganj) कर दी गई. परिजनों ने बताया कि रामबालक मंडल रात को भोजन करने के बाद हाथ धोने के लिए घर के बाहर चापानल पर गए थे. इस बीच अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और जब तक परिजन पहुंचे अपराधी भाग गए थे.

ये भी पढ़ें-साहिबगंजः अपराधी सोहेल हुसैन हत्याकांड का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

मृतक के बेटे पिंकू मंडल ने बताया कि वारदात के वक्त घर के लोग भोजन करके अंदर सोने चले गए थे. इसलिए किसने और किस वजह से वारदात को अंजाम दिया, उन लोगों को पता नहीं चल सका. पिंकू का कहना है कि उसके पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. गोली चलने की आवाज सुनकर ही वे लोग घर से बाहर निकले. इस दौरान देखा कि उसके पिता की मौत हो चुकी है.

इधर, सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी सौरव कुमार ने बताया कि शख्स की छाती के पास गोली लगने के निशान मिले हैं. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.

नहीं मिला हत्या का सुराग

वारदात को हुए 24 घंटे बीतने जा रहे हैं लेकिन अभी तक मुफस्सिल थाना पुलिस को वारदात के संबंध में को सुराग नहीं मिल सका है और न ही कोई अपराधी गिरफ्त में आया है. हालांकि पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. फिलहाल शनिवार दोपहर को साहिबगंज में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.