साहिबगंज: केंद्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी एक दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचीं. इस दौरे पर सबसे पहले उन्होंने साहिबगंज मंडलकारा में महिला बंदी से मुलाकात की और उनका हाल जाना. साथ ही उनकी समस्याओं का जेल अधीक्षक से समाधान कराने का भरोसा दिलाया.
यह भी पढ़ें: Mamta Kumari of Godda Member of NCW: ममता कुमारी राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनीं, कहा- झारखंड होगी पहली प्राथमिकता
इसके बाद उन्होंने जिला सदर अस्पताल का दौरा कर इलाजरत महिलाओं का हाल जाना. सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में पूछा. अस्पताल की विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया. साथ ही मौजूद अस्पताल प्रबंधक को सरकार की योजनाओं को मरीज को मुहैया कराने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने शोषित पीड़ित महिला का आश्रय वन स्टॉप सेंटर और अंत में धोबिया घाट स्थित वृद्धा आश्रम का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए.
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक: इसके बाद समाहरणालय स्थित सभागार में जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ ममता कुमारी ने महिला आयोग से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा की. बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि जेल भ्रमण के दौरान उन्होंने कई समस्याएं देखी, जिसके विषय में वह संबंधित पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराना चाहती हैं, इसमें से प्रमुख रूप से महिला वार्ड में नर्स ना होना, जिसके कारण आपातकालीन स्थिति में उन्हें समस्या हो सकती है, इसे सुनिश्चित कराने, वहां मेडिकल किट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही कैदियों के बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. साथ ही वृद्ध कैदियों को वृद्धा पेंशन की सुविधा दिलाने के लिए कहा.
बैठक में महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी के अलावे उपायुक्त राम निवास यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, सिविल सर्जन डॉ राम देव पासवान, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे, अपर समाहर्ता विनय, अनुमंडल पदाधिकारी सदर राहुल जी आनंद जी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता के साथ जिले के अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.