साहिबगंज: जिला में राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलसागाछी पंचायत के नकीर टोला गांव में आग लग गई. जिसमें 12 घर जलकर राख हो गए और काफी संख्या में घर में बंधे मवेशियों की आग में जलने से मौत हो गयी है. इस आग में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की मदद से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया है.
इसे भी पढ़ें- Fire in Ranchi: रांची में फिर अगलगी की वारदात, आग में जलकर मिठाई दुकान राख
साहिबगंज में भीषण आग लग गयी. राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलसागाछी पंचायत के नकीर टोला गांव में आग लगने से कई घर और मवेशी खाक हो गए. इस संबंध में जानकारी के अनुसार नकोरटोला में अचानक आग लग गई. देखते देखते आसपास के 12 घरों तक फैल गई और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जिसमें कई घर और मवेशी आग में स्वाहा हो गए. आग कैसे लगी अब तक इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है.
आग की सूचना मिलने के साथ ही गांव के लोग एकत्र हो गए. ग्रामीणों ने पहले अपने से आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन वो अपनी जान बचाने के लिए भाग गए. जानकारी मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवारों कहना है कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. आगा इतनी तेजी से फैला कि लोग अपने मवेशियों तक भी नहीं खोल सके. वही घर के पास बंधे हुए मवेशी भी जल गए. इस घटना के बाद दर्जनों परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर हो गए हैं.