ETV Bharat / state

Sahibganj News: बेरोजगारी से तंग आकर शख्स ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इन्हें बताया दोषी

साहिबगंज के युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Sahibganj News
बेरोजगारी से तंग आकर शख्स ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 12:09 PM IST

साहिबगंज: नगर थाना क्षेत्र के चौधरी कालोनी के रहने वाले सौरभ राय ने मंगलवार (13 जून) की देर रात अपनी इहलीला समाप्त कर ली. सुबह जब पत्नी जगाने के लिए गई तो देख कर अवाक रह गई. रोने चिल्लाने के बाद परिवार के अन्य सदस्य जुट गए. पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. परिजनों ने नगर थाने को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें: नींद खुलते ही बच्ची ने देखा मां की लाश, पिता लापता, मौत के दूसरे दिन पुलिस ने कब्जे में लिया शव

सूचना मिलने पर एएसआई अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं. हालांकि घर पर इस वक्त न उसके पिता है और ना ही बड़ा भाई है. सौरभ राय को एक बेटा और एक बेटी हैं. बताया जाता है कि सौरभ रात को करीब 11 बजे खाना खाकर सोने के लिए चला गया था. उसके साथ ही बाकी लोग भी अपने-अपने बेड रूम में सोने चले गए थे.

रात में सुसाइड नोट लिखा और जान दे दी. सौरभ राय एक अच्छे परिवार से था. शुरुआती दौर में कांग्रेस पार्टी में थे. फिर जदयू ज्वाइन किया. वर्तमान में बीजेपी का दामन थाम पार्टी का झंडा ढो रहा था. कुछ साल पहले वोडाफोन के सिम की एजेंसी ली थी, लेकिन नहीं चली. धीरे-धीरे सारी चीजें खत्म हो गई. आमदनी का स्रोत बंद हो गया था. बेरोजगार होने के बाद पिता विजय राय और पत्नी कोसते रहते थे. काम करने का दबाव डालते रहते थे. बड़ा भाई पटना में व्यवसाय करता है.

सुसाइड नोट में क्या लिखा है: सौरभ राय ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि अपनी इच्छा से सुसाइड कर रहा हूं. इसके दोषी कोई नहीं है. सुसाइड करने का कारण मैं खुद हूं. लिखा है कि बेरोजगार होने का दंश झेलना पड़ रहा था. मेरे घरवाले मुझ से दुखी हैं. सभी को खुश रखने की बहुत कोशिश की, पर सफल नहीं हो पाया.

साहिबगंज: नगर थाना क्षेत्र के चौधरी कालोनी के रहने वाले सौरभ राय ने मंगलवार (13 जून) की देर रात अपनी इहलीला समाप्त कर ली. सुबह जब पत्नी जगाने के लिए गई तो देख कर अवाक रह गई. रोने चिल्लाने के बाद परिवार के अन्य सदस्य जुट गए. पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. परिजनों ने नगर थाने को इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें: नींद खुलते ही बच्ची ने देखा मां की लाश, पिता लापता, मौत के दूसरे दिन पुलिस ने कब्जे में लिया शव

सूचना मिलने पर एएसआई अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं. हालांकि घर पर इस वक्त न उसके पिता है और ना ही बड़ा भाई है. सौरभ राय को एक बेटा और एक बेटी हैं. बताया जाता है कि सौरभ रात को करीब 11 बजे खाना खाकर सोने के लिए चला गया था. उसके साथ ही बाकी लोग भी अपने-अपने बेड रूम में सोने चले गए थे.

रात में सुसाइड नोट लिखा और जान दे दी. सौरभ राय एक अच्छे परिवार से था. शुरुआती दौर में कांग्रेस पार्टी में थे. फिर जदयू ज्वाइन किया. वर्तमान में बीजेपी का दामन थाम पार्टी का झंडा ढो रहा था. कुछ साल पहले वोडाफोन के सिम की एजेंसी ली थी, लेकिन नहीं चली. धीरे-धीरे सारी चीजें खत्म हो गई. आमदनी का स्रोत बंद हो गया था. बेरोजगार होने के बाद पिता विजय राय और पत्नी कोसते रहते थे. काम करने का दबाव डालते रहते थे. बड़ा भाई पटना में व्यवसाय करता है.

सुसाइड नोट में क्या लिखा है: सौरभ राय ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि अपनी इच्छा से सुसाइड कर रहा हूं. इसके दोषी कोई नहीं है. सुसाइड करने का कारण मैं खुद हूं. लिखा है कि बेरोजगार होने का दंश झेलना पड़ रहा था. मेरे घरवाले मुझ से दुखी हैं. सभी को खुश रखने की बहुत कोशिश की, पर सफल नहीं हो पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.