साहिबगंज: शहर के मुक्तेश्वर गंगा घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन हुआ. साथ ही कई दिनों से चल रहे नमामि गंगे योजना के तहत कम्युनिकेशन एंड आउटरीच कार्यक्रम का समापन हुआ. इस गंगा महाआरती में जिला प्रशासन सहित गंगा प्रेमियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
ये भी पढ़ें- जेईई मेन का परिणाम हुआ घोषित, 99.95 अंक हासिल करके यश कुमार बने झारखंड टॉपर
गंगा आरती में रमे नजर आये श्रद्धालु
सर्वप्रथम गंगा का पूजन किया गया, जिसमें उप-विकास आयुक्त सहित गणमान्य लोगों ने पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद उपस्थित लोग गंगा आरती में शामिल हुए. गंगा आरती से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. श्रद्धालु अपने स्थान पर खड़े होकर गंगा महाआरती की धुन में रमा गये.