साहिबगंजः जिले के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने और उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के लिए झारखंड सरकार की ओर से प्रखंड स्तर पर ई- किसान भवन बनवाया गया. ताकि, किसानों को समय-समय पर प्रशिक्षण और खेती से संबंधित जानकारियां दी जा सकें. इसको लेकर जिले के हाट परिसर में ई- किसान भवन बनाए गए हैं. लेकिन, प्रशासनिक अनदेखी और सरकार की उदासीनता की वजह से ई- किसान भवनों में ताले लटके हैं, जिससे किसानों को इनका लाभ नहीं मिल रहा है.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज के पहाड़िया समाज को गर्मी में नहीं होगी पानी की परेशानी, प्रशासन शुरू की राहत देने की कवायद
योजना का नहीं मिल रहा लाभ
किसानों को किसी भी काम के लिए भटकना न पड़े, इसके लिए किसान भवन बनवाए गए थे. ई -किसान भवन को ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जोड़ने के साथ ही हाईटेक बनाने की योजना है. लेकिन योजना अधर में लटकी है. बताया जा रहा है कि ई-किसान भवन के माध्यम से किसानों को समय-समय पर उन्नत खेती की जानकारी, प्रशिक्षण और सही समय पर मौसम की जानकारी देने की सुविधा मुहैया करानी है. वहीं, झारखंड सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार की कृषि योजनाओं की भी जानकारी किसानों को मिलती. लेकिन, हाट परिसर में स्थित ई-किसान भवन में सालों से ताले लटके हैं.