साहिबगंज: झारखंड सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि को बढ़ाते हुए इस माह 27 मई तक कर दिया गया. लॉकडाउन में जिला प्रशासन को सख्ती से निपटने के लिए आदेश दिए गए हैं. इसको लेकर पुलिस ने कड़ाई कर दी है. जिससे बस स्टैंड वीरान पड़े हैं. इससे किसी काम से जरूरी काम से आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें- लॉकडाउन के उल्लंघन में तीन दुकानदारों को हिरासत में लिया, कई दुकान भागने में हुए कामयाब
लॉकडाउन में इस बार कई पाबंदियां बढ़ाई गईं हैं, जिसमें प्रमुख रूप से राज्य स्तर पर चलने वाली सवारी बसों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. कोरोना की रफ्तार को रोकने के लिए ये एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
बताते चलें कि झारखंड में लॉकडाउन का असर जिले के बस स्टैंड पर देखने को मिला है. सवारी वाहन पूरी तरह से अगले आदेश तक बंद हो चुके हैं. यूं तो साहिबगंज जिले से सड़क मार्ग होते हुए यात्री रांची, धनबाद, बोकारो, दुमका और गोड्डा तक का सफर किया करते थे, लेकिन कोविड गाइडलाइन के चलते वो कहीं नहीं जा सकते. यात्री अभी भी यहां पहुंच रहे हैं, लेकिन मायूस होकर लौट जाते हैं.