साहिबगंज: जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां अखाड़े में उतरने की तैयारियों में जुट गई हैं. जेएमएम ने भी अपनी कमर कस ली है. पार्टी बदलाव रैली के जरिए नई रणनीति बना रही है. हेमंत सोरेन इस रैली की शुरुआत करेंगे.
हेमंत करेंगे बदलाव रैली का शुभारंभ
शहर के रेलवे जनरल इंस्टीट्यूट मैदान में भव्य पंडाल और स्टेज बनाया गया है. जिसमें 20 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावन है. इस मौके पर जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, लोबिन हेंब्रम, अकील अख्तर सहित कई दिग्गज नेता शिरकत कर अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा भी करेंगे.
ये भी पढ़ेे- अरुण जेटली पंचतत्व में विलीन, बेटे रोहन ने दी मुखाग्नि
जेएमएम के कार्यकर्ता मनोज तांती ने कहा कि वर्तमान सरकार को इस विधानसभा चुनाव में जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए बदलाव रैली थीम रखी गयी है. जिसमें जनता को वर्तमान सरकार की खामियों के बारे में बताया जाएगा. इस बार जेएमएम की सरकार बनाने को लेकर जनता से अपील की जाएगी. झारखंड के साहिबगंज जिला से बदलाव रैली की शुरुआत की जा रही है. इस रैली के बाद अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तारीखों में बदलाव रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जाएगा.