ETV Bharat / state

आईआरबी जवान सुशील की संदेहास्पद स्थिति में मौत, ट्रेनिंग पीरियड के दौरान सीने में लगी दो गोली - sahibganj news

बोकारो में आईआरबी जवान की गोली लगने से मौत हो गई (IRB jawan dies after being shot in Bokaro ). आईआरबी जवान सुशील की मौत को उनके परिजनों ने साजिश करार देते हुए हत्या की आशंका जाहिर की है. यही नहीं मृतक जवान के परिजनों ने जांच की मांग की है.

Jap jawan dies after being shot in Bokaro family members feared murder
Jap jawan dies after being shot in Bokaro family members feared murder
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 4:35 PM IST

साहिबगंज: बोकारों में जैप 4 कैंपस में आईआरबी के ट्रेनी जवान की गोली लगने से मौत हो गई (IRB jawan dies after being shot in Bokaro ). जवान का नाम सुशील कुमार था वह साहिबगंज का रहने वाला था. यह घटना सुबह के करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है. जवान की मौत के बाद आईआरबी के डीएसपी ने परिजन को फोन पर जानकारी दी कि सुशील चौधरी ने आत्महत्या कर ली है. खबर सुनते ही घर में चीख पुकार मच गई. हालांकि मृतक के परिजनों का कहना है कि सुशील आत्महत्या नहीं कर सकता. परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि सुशील की हत्या की गई है.

ये भी पढ़ें: बोकारो में गोली लगने से ट्रेनी जवान की मौत, जैप 4 कैंपस में हुआ हादसा

सुशील के परिजनों ने बताया कि वह 2019 में आईआरबी में बहाल हुआ था. बोकारो में ट्रेनिंग पीरियड में था. आज उसका तबादला रांची होना था और नवह रांची जाने के लिए तैयार भी था. सुशील के परिजन आत्महत्या को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि साजिश के तहत सुशील की हत्या हुई है. उन्होंने सुशील की हत्या की जांच की भी मांग की. दिवंगत सिपाही चार भाई में सबसे छोटे थे. तीन भाई छोटा बिजनेस कर अपना परिवार चला रहे हैं. सुशील की मौत की खबर सुनकर पुरानी साहिबगंज में रहने वाले परिवार के लोगों में बीच हड़कंप मच गया है.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, बोकारो के जैप 4 परिसर में आईआरबी 8 गोड्डा के जवान सुशील कुमार ड्यूटी जाने के लिए तैयारी कर रहे थे. उसी समय राइफल की साफ सफाई के दौरान गोली चल गई और गोली उसके सीने में लगी. आनन-फानन में उसे बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत हो जाने की पुष्टि कर दी. पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश सहायक महामंत्री कामेश्वर कुमार यादव ने कहा कि इस घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है. उनसे मिलकर सारी घटना की जानकारी ली जाएगी, जिस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस जवान सुशील कुमार यहां बोकारो जैप 4 में ट्रेनिंग कर रहे थे. जहां आज ड्यूटी जाने के क्रम में यह घटना घटी. जैप चार परिसर में सुबह करीब 9 बजे यह घटना घटी है. इस घटना के बाद ना तो कमांडेंट और नहीं पुलिस के पदाधिकारी इस पर कुछ बोलने को अभी तैयार है. मामले की जांच परिसर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

साहिबगंज: बोकारों में जैप 4 कैंपस में आईआरबी के ट्रेनी जवान की गोली लगने से मौत हो गई (IRB jawan dies after being shot in Bokaro ). जवान का नाम सुशील कुमार था वह साहिबगंज का रहने वाला था. यह घटना सुबह के करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है. जवान की मौत के बाद आईआरबी के डीएसपी ने परिजन को फोन पर जानकारी दी कि सुशील चौधरी ने आत्महत्या कर ली है. खबर सुनते ही घर में चीख पुकार मच गई. हालांकि मृतक के परिजनों का कहना है कि सुशील आत्महत्या नहीं कर सकता. परिजनों ने आशंका जाहिर की है कि सुशील की हत्या की गई है.

ये भी पढ़ें: बोकारो में गोली लगने से ट्रेनी जवान की मौत, जैप 4 कैंपस में हुआ हादसा

सुशील के परिजनों ने बताया कि वह 2019 में आईआरबी में बहाल हुआ था. बोकारो में ट्रेनिंग पीरियड में था. आज उसका तबादला रांची होना था और नवह रांची जाने के लिए तैयार भी था. सुशील के परिजन आत्महत्या को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि साजिश के तहत सुशील की हत्या हुई है. उन्होंने सुशील की हत्या की जांच की भी मांग की. दिवंगत सिपाही चार भाई में सबसे छोटे थे. तीन भाई छोटा बिजनेस कर अपना परिवार चला रहे हैं. सुशील की मौत की खबर सुनकर पुरानी साहिबगंज में रहने वाले परिवार के लोगों में बीच हड़कंप मच गया है.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, बोकारो के जैप 4 परिसर में आईआरबी 8 गोड्डा के जवान सुशील कुमार ड्यूटी जाने के लिए तैयारी कर रहे थे. उसी समय राइफल की साफ सफाई के दौरान गोली चल गई और गोली उसके सीने में लगी. आनन-फानन में उसे बोकारो जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत हो जाने की पुष्टि कर दी. पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश सहायक महामंत्री कामेश्वर कुमार यादव ने कहा कि इस घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है. उनसे मिलकर सारी घटना की जानकारी ली जाएगी, जिस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस जवान सुशील कुमार यहां बोकारो जैप 4 में ट्रेनिंग कर रहे थे. जहां आज ड्यूटी जाने के क्रम में यह घटना घटी. जैप चार परिसर में सुबह करीब 9 बजे यह घटना घटी है. इस घटना के बाद ना तो कमांडेंट और नहीं पुलिस के पदाधिकारी इस पर कुछ बोलने को अभी तैयार है. मामले की जांच परिसर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

Last Updated : Sep 28, 2022, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.