ETV Bharat / state

साहिबगंज में गंगा नदी पर अंतरराज्यीय फेरी सेवा फिर से चालू, मालवाहक जहाज हादसा के बाद हुआ था बंद - Ganga river in Sahibganj

साहिबगंज में अंतरराज्यीय फेरी सेवा को फिर से चालू कर दिया गया है. 24 मार्च को मालवाहक जहाज के गंगा में डगडमाने और 5 ओवर लोडेड ट्रकों के गंगा नदी में समाने के बाद इस सेवा को बंद कर दिया गया था. फेरी सेवा की शुरुआत पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है.

ferry service resumes on Ganga river
साहिबगंज में फेरी सेवा चालू
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 12:24 PM IST

साहिबगंज: 24 मार्च की आधी रात को मालवाहक जहाज के गंगा में डगडमाने और 5 ओवर लोडेड ट्रकों के गंगा नदी में समाने के बाद बंद किए गए अंतर्राज्यीय फेरी सेवा को फिर से चालू कर दिया गया है. कटिहार जिला प्रशासन के आदेश के बाद फेरी सेवा की शुरुआत पर यात्रियों और व्यासायियों ने खुशी जाहिर की है.

ये भी पढ़ें:- साहिबगंज में गंगा की लहरों में डगमगाया मालवाहक जहाज, नदी में समाए 5 से अधिक हाइवा ट्रक, कई लोगों के मरने की आशंका

फेरी सेवा है आवागमन का साधन: कटिहार जिला प्रशासन के आदेश के बाद मालवाहक जहाज और एक यात्री जहाज सुबह सुबह मनिहारी के लिए साहिबगंज से रवाना हुई. यात्रियों के मुताबिक गंगा पुल बनने तक फेरी सेवा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे दोनों राज्यों के बीच व्यापार किया जा रहा है. फेरी सेवा की शुरुआत पर साहिबगंज के लोगों ने खुशी जताई है.

देखें पूरी खबर

ट्रकों के डूबने के बाद बंद हुआ था फेरी सेवा: बता दें कि गंगा नदी में मालवाहक जहाज के मनिहारी जाने क्रम में 5 लोडेड ट्रक और कुछ लोग गंगा में डूब गए थे. जिसके बाद रेस्क्यू अभियान जारी था. रेस्क्यू अभियान में चार ट्रक और 2 लोगों का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद फेरी सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. लेकिन लोगों की परेशानी को देखते हुए एक बार फिर से फेरी सेवा चालू कर दी गई है.

साहिबगंज: 24 मार्च की आधी रात को मालवाहक जहाज के गंगा में डगडमाने और 5 ओवर लोडेड ट्रकों के गंगा नदी में समाने के बाद बंद किए गए अंतर्राज्यीय फेरी सेवा को फिर से चालू कर दिया गया है. कटिहार जिला प्रशासन के आदेश के बाद फेरी सेवा की शुरुआत पर यात्रियों और व्यासायियों ने खुशी जाहिर की है.

ये भी पढ़ें:- साहिबगंज में गंगा की लहरों में डगमगाया मालवाहक जहाज, नदी में समाए 5 से अधिक हाइवा ट्रक, कई लोगों के मरने की आशंका

फेरी सेवा है आवागमन का साधन: कटिहार जिला प्रशासन के आदेश के बाद मालवाहक जहाज और एक यात्री जहाज सुबह सुबह मनिहारी के लिए साहिबगंज से रवाना हुई. यात्रियों के मुताबिक गंगा पुल बनने तक फेरी सेवा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे दोनों राज्यों के बीच व्यापार किया जा रहा है. फेरी सेवा की शुरुआत पर साहिबगंज के लोगों ने खुशी जताई है.

देखें पूरी खबर

ट्रकों के डूबने के बाद बंद हुआ था फेरी सेवा: बता दें कि गंगा नदी में मालवाहक जहाज के मनिहारी जाने क्रम में 5 लोडेड ट्रक और कुछ लोग गंगा में डूब गए थे. जिसके बाद रेस्क्यू अभियान जारी था. रेस्क्यू अभियान में चार ट्रक और 2 लोगों का शव बरामद हुआ था. जिसके बाद फेरी सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. लेकिन लोगों की परेशानी को देखते हुए एक बार फिर से फेरी सेवा चालू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.