साहिबगंज: जिले के नगर थाना प्रभारी अनिल कर्ण की मौत की खबर सुनकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद जिला अस्पताल में पुलिस कर्मियों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, एसपी समेत कई थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. फिलहाल उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, सही जानकारी पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा.
एसपी ने बताया कि डॉक्टर के अनुसार मौत हार्ट अटैक से हुई है. पोस्टमार्टम के बाद ही सही जानकारी का पता चल पाएगा. फिलहाल परिजन को जानकारी दे दी गई है. बता दें कि अनिल कर्ण पहले रांची के डोरंडा थाना में पदस्थापित थे. फिर इनका ट्रांसफर साहिबगंज में हुआ और लगभग दो महीना पहले नगर थाना का प्रभार सौंपा गया था.
ये भी देखें- उपराजधानी के लोगों की जगी उम्मीदें, कहा- मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय अब करेगा काम
वहीं, चारों तरफ लोग यही चर्चा कर रहे थे कि वह काफी शांत स्वभाव और सुलझे हुए व्यक्ति थे. थाना में आए हुए किसी भी लोगों से शांति से बात करना और अपने सहकर्मियों के बीच अच्छा व्यवहार को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ था.