ETV Bharat / state

मिर्जाचौकी चेकपोस्ट पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली का मामला, डीआईजी ने मिर्जाचौकी के थानेदार को किया सस्पेंड - Etv Bharat Jharkhand News

डीआईजी सुदर्शन मंडल ने मिर्जाचौकी के थानेदार अशोक प्रसाद को ट्रक चालकों से अवैध वसूली के आरोप (Illegal Extortion Case at Mirzachowki Checkpost) में निलंबित कर दिया है. इसके पूर्व डीसी ने मामले की जांच कराई थी.

DIG suspended the Police Officer
DIG suspended the Police Officer
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 2:02 PM IST

साहिबगंज: दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने मिर्जाचौकी के थानेदार अशोक प्रसाद को ट्रक चालकों से अवैध वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया (DIG suspended the Police Officer) है. फिलहाल वे हजारीबाग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. मिर्जाचौकी थाने का प्रभार सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को दिया गया है. मिर्जाचौकी के थानेदार अशोक प्रसाद पर स्टोन चिप्स लदे ट्रकों से अवैध वसूली का आरोप है.

ये भी पढे़ं-चेकपोस्ट पर अवैध वसूली मामले में मिर्जाचौकी पर कार्रवाई, डीसी ने एसपी को लिखा पत्र

डीसी ने कराई थी मामले की जांचः सूत्रों की माने तो बिना चालान वाले ट्रकों को पास कराने के लिए प्रति ट्रक 6500 से लेकर 7500 रुपए की अवैध वसूली की जाती थी. नगर प्रभाग के इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी ने भी अधिकारियों को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी थी. शिकायत मिलने के बाद डीसी रामनिवास यादव ने इस मामले की जांच कराई थी. आरोप सही मिलने के बाद डीसी ने इस मामले से एसपी को अवगत कराया था और कार्रवाई करने की बात कही थी.

अशोक प्रसाद से मामले में स्पष्टीकरण पूछा गया थाः उसके बाद अशोक प्रसाद से इस मामले में स्पष्टीकरण पूछा गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा के अंदर अशोक प्रसाद ने स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया. इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है. इस मामले में कुछ अन्य पुलिस पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी है.

ट्रक चालकों ने वीडियो बनाकर डीसी को भेजा थाः मामले में ट्रक चालकों ने अवैध वसूली का वीडियो बनाकर डीसी को भेजा था. जिसके बाद डीसी ने अपने स्तर से मामले की जांच कराई. जिसमें अवैध वसूली की पुष्टि हुई. ट्रक चालकों ने बताया था कि चेकपोस्ट पर जांच के नाम पर चालान वाले वाहनों को रोक दिया जाता था और बगैर चालान के वाहनों को पार कराया जाता था.

साहिबगंज: दुमका प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने मिर्जाचौकी के थानेदार अशोक प्रसाद को ट्रक चालकों से अवैध वसूली के आरोप में निलंबित कर दिया (DIG suspended the Police Officer) है. फिलहाल वे हजारीबाग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. मिर्जाचौकी थाने का प्रभार सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार को दिया गया है. मिर्जाचौकी के थानेदार अशोक प्रसाद पर स्टोन चिप्स लदे ट्रकों से अवैध वसूली का आरोप है.

ये भी पढे़ं-चेकपोस्ट पर अवैध वसूली मामले में मिर्जाचौकी पर कार्रवाई, डीसी ने एसपी को लिखा पत्र

डीसी ने कराई थी मामले की जांचः सूत्रों की माने तो बिना चालान वाले ट्रकों को पास कराने के लिए प्रति ट्रक 6500 से लेकर 7500 रुपए की अवैध वसूली की जाती थी. नगर प्रभाग के इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी ने भी अधिकारियों को इस संबंध में रिपोर्ट भेजी थी. शिकायत मिलने के बाद डीसी रामनिवास यादव ने इस मामले की जांच कराई थी. आरोप सही मिलने के बाद डीसी ने इस मामले से एसपी को अवगत कराया था और कार्रवाई करने की बात कही थी.

अशोक प्रसाद से मामले में स्पष्टीकरण पूछा गया थाः उसके बाद अशोक प्रसाद से इस मामले में स्पष्टीकरण पूछा गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा के अंदर अशोक प्रसाद ने स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया. इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है. इस मामले में कुछ अन्य पुलिस पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी है.

ट्रक चालकों ने वीडियो बनाकर डीसी को भेजा थाः मामले में ट्रक चालकों ने अवैध वसूली का वीडियो बनाकर डीसी को भेजा था. जिसके बाद डीसी ने अपने स्तर से मामले की जांच कराई. जिसमें अवैध वसूली की पुष्टि हुई. ट्रक चालकों ने बताया था कि चेकपोस्ट पर जांच के नाम पर चालान वाले वाहनों को रोक दिया जाता था और बगैर चालान के वाहनों को पार कराया जाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.