साहिबगंजः बम काली की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालु बड़े धूमधाम से किया. यहां शहर की सबसे बड़ी और भव्य प्रतिमा स्थापित की जाती है. इसकी खासियत यह है कि बम काली की प्रतिमा का विसर्जन महिला श्रद्धालु करती हैं. सभी महिलाएं रथ खींचकर प्रतिमा को गंगा घाट तक पहुंचाती हैं और पूरे विधि-विधान के साथ प्रतिमा का विसर्जन करती हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में काली पूजा की धूम, देर रात तक राजधानी में श्रद्धालु करते रहे मां की आराधना
शनिवार को मां काली की प्रतिमा विसर्जन में महिलाओं की भीड़ काफी उमड़ी. बम काली की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने पूरे शहर में घुमाकर लोगों को दर्शन कराया. हर कोई रथ पर सवार माता को खींचने के लिए रस्सी तक जरूर पहुंचते हैं. लोग एक साथ मां का जयकारा लगाकर रथ को खींचते हुए आगे बढ़ते हैं.
बम काली शहर के गुल्ली भट्टा में प्रत्येक साल की जाती है. इस बम काली की प्रतिमा के विसर्जन में प्रत्येक साल छिटपुट घटना जरूर होती है. इसको लेकर इस बार भी सुरक्षा बल पर्याप्त संख्या में संवेदनशील एलसी रोड में फोर्स तैनात कर दी गई थी. चौक-चौराहों पर भी सुरक्षा बल की तैनाती की गयी. विसर्जन होने तक बिजली भी काट दी गयी थी ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो.
गंगा घाट पर 20 फीट ऊंची बम काली की प्रतिमा का विसर्जन जेसीबी की मदद से किया गया. मूर्ति बनने के साथ ही इस तरह की व्यवस्था की जाती है कि प्रतिमा को सुरक्षित जेसीबी से टांग लिया जाता है और धीरे-धीरे गंगा जल में विसर्जन कर दिया जाता है. गंगा घाट पर बम काली के विसर्जन के दौरान किसी प्रकार का अप्रिय घटना ना हो इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गयी थी.