साहिबगंज: जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र की सिमड़ा पंचायत के सहारा पहाड़ निचला टोला गिलामारी में राजू मालतो ने अपनी पत्नी 28 वर्षीय सलोनी मालतो उर्फ बुधनी पहाड़िन की पीट-पीटकर जान ले ली. मृतका के पिता चमड़ा पहाडिया ने शुक्रवार को मिर्जाचौकी थाना को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: यूपी के चंदौली से चुराया गया चांदी साहिबगंज से बरामद, दो गिरफ्तार
पीट पीटकर हत्या मामले की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, एसआई प्रवेश राम, एएसआइ सीताराम सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में पुलिस ने राजू मालतो को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि राजू ने डंडे से पीट-पीट कर हत्या की है. उसके तीन पुत्र गांगू मालतो, आरजू मालतो और रोहित मालतो हैं.
थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है किस वजह से हत्या हुई है. वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल आरोपी को न्यायिक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा और तीनों बच्चों को नाना नानी को सुपुर्द कर दिया जाएगा ताकि अच्छी तरह से देखरेख किया जा सके.