साहिबगंजः होप फाॅर कैंसर पेशेंट्स संस्था की और से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मंडरो प्रखंड में जागरुकता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. संस्था की मैनेजिंग ट्रस्टी सीमा सिंह के निर्देश पर टीम ने मंडरो के तेतरिया पंचायत भवन में बेहतर काम करने वाली सहिया, सहिया साथी और बीटीटी को सम्मानित किया.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज के पहाड़िया समाज को गर्मी में नहीं होगी पानी की परेशानी, प्रशासन शुरू की राहत देने की कवायद
झारखंड की सहिया, सहिया साथी व बीटीटी ग्रास रुट पर आदिवासियों और पहाड़ी इलाकों में लोगों को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने में जुटी है. कोविड 19 संक्रमण के दौरान भी बेहतरीन कार्य किए. समारोह में टीम सदस्यों ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को कैंसर, उसके लक्षण और इलाज से संबंधी जानकारियां दी.
स्वास्थ्य सहिया सुनीता किस्कू ने बताया कि कैंसर से संबंधित इतनी जानकारी पहली बार मिली है. अंतरराष्ट्रिय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण की भी जानकारी दी गई. अब किसी रोगी में कैंतर के लक्षण दिखेगा, तो उन्हें उपचार करें और रोकथाम के उपाय बताएगे.