साहिबगंज: जिला में उद्योग विभाग की पहल पर अब गंगा जल को पूजा सामग्री के रूप में लोग ऑनलाइन खरदीकर उपयोग कर सकेंगे. भारत के साथ-साथ विदेशों में रहने वाले लोगों को अब गंगाजल, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर मिल जाएगी.
स्थानीय लोगों ने उद्योग विभाग के इस कार्य को काफी सराहा है. उन्होंने बताया कि अब राष्ट्रीय स्तर पर गंगा जल के साथ-साथ जिला को भी एक नई पहचान मिलेगी और गंगा की महिमा को दुनिया जान पाएगी. वहीं कुछ लोगों ने इसे गंगा की आस्था से खिलवाड़ बताया है. स्थानीय निवासी श्याम सुंदर पोद्दार ने कहा कि गंगाजल का व्यवसायीकरण करना गलत है, इसे व्यवस्था से नहीं जोड़ना चाहिए.
इसे भी पढ़ें:- साहिबगंज में वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन, सेफ्टी किट पहनकर इवेंट का आनंद उठा रहे युवा
स्थानीय उद्योग विभाग के मैनेजर ने कहा कि जिला में पहली बार इस तरह की पहल की गयी है. साहिबगंज सहित गंगा की महिमा को अमेजॉन से लोग जान पाएंगे, लोगों को 200 ग्राम, 500 ग्राम और 5 लीटर तक सील पैक डब्बा में गंगाजल ऑनलाइन मिल मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि गंगाजल को फिल्टर कर लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
उद्योग विभाग की एक अच्छी पहल है कि अब गंगाजल सभी जगहों पर ऑनलाइन मिल सकेगा. लोग अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर गंगाजल की खरीदारी कर सकेंगे.