साहिबगंज: मंगलवार की सुबह दो अलग अलग घटना में करंट लगने से तीन बच्चे और दो पुरुष साहिबगंज सदर अस्पताल में इलाजरत हैं. इनमें से एक व्यक्ति आकाश कुमार को डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है. हालांकि बिजली के करंट की चपेट में आए तीन बच्चों की हालत स्थिर है.
जानकारी के अनुसार, पूर्वी फाटक के पास रहने वाले आकाश कुमार कुछ दिनों से मजहर टोला में किराए के मकान में रहता था. उसका पत्नि से किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उसने गुस्से में छत पर जाकर 11 हजार वोल्ट के तार को पकड़ लिया. बिजली के तार को पकड़ते ही उसे जोर का झटका लगा और वह गंभर रूप से झुलस गया. आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए भागलपुर के लिए रेफर कर दिया जहां उसकी स्थित गंभीर बताई जा रही है.
वहीं एक अन्य मामले में नगर थाना इलाके के एलसी रोड में जामा मस्जिद के सामने तीन बच्चे और एक पुरुष बिजली के करंट की चपेट में आ गए. दरअसल, किसी उपभोक्ता का बिजली का कनेक्शन लीक कर रहा था जिसकी वजह से पोल में करंट आ रहा है. वहीं खेल रहे बच्चों ने खेल खेल में पोल को छुआ और करंट की चपेट में आ गए. इसी दौरान आसिफ नाम के व्यक्ति ने बच्चों को बचाने की कोशिश की और वह भी करंट की चपेट में आ गया. जिसके बाद उन्हें साहिबगंज सदर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.