साहिबगंज: 2020 में गलवान घाटी में शहीद हुए कुंदन ओझा की आज पहली बरसी है. आज ही के दिन गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से हुई मुठभेड़ में झारखंड का लाल शहीद हो गया. कुंदन समेत कुल 20 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना से पूरा भारत चीन को सबक सिखाने का मांग कर रहा था. डीसी, एसपी, विधायक, सांसद, विधायक प्रतिनिधि सभी को आमंत्रित किया गया है. सभी शहीद को श्रद्धांजलि देंगे.
इसे भी पढ़ें- खूंटी के कोचांग गैंगरेप मामले में पादरी अल्फांसो आईंद की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित, निचली अदालत ने दी है सजा
16 जून को लद्दाख में चीनी सैनिकों से हुई मुठभेड़ में जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र(Mufassil police station area) के दिहारी गांव निवासी कुंदन कुमार ओझा समेत 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम फंड से 26 लाख रुपये, पेट्रोल पंप, आवासीय घर, एक सरकारी नौकरी दिए जाने की घोषणा की थी. दिया, लेकिन एक साल पूरे होने पर भी वादे जस के तस ही रह गए.
कुंदन समेत 20 जवान हुए थे शहीद
शहीद कुंदन ओझा के पिता जी ने कहा कि गालवान घाटी में 20 जवान शहीद हुए थे. सभी किसी न किसी राज्य से आते थे. उस राज्य की सरकार सभी को अपना किया हुआ वादा पूरा कर चुकी है, लेकिन झारखंड सरकार ने अभी तक कोई भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि वे बार बार रांची जाकर सीएम से मिलते हैं लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं मिलता. 13 दिन पहले एक बेटी का जन्म हुआ था अपनी बेटी का मुंह भी नहीं देख पाया था कि बेटा गलवान घाटी में शहीद हो गया. जिला प्रशासन और राज्य सरकारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए.
शहीद जवान कुंदन का परिचय
शहीद जवान कुंदन कुमार ओझा महज 26 साल की उम्र में शहीद हो गए थे. उनके पिता रविशंकर ओझा किसान हैं. इनकी मां भवानी देवी एक गृहणी है. कुंदर अपनी शहादत से 5
महीने पहले घर आए थे. अपने 4 भाई बहनों में वह दूसरे नंबर पर थे. कुंदन ने 2009 में कौदजन्ना से मैट्रिक तक की पढ़ाई की. इंटर साहिबगंज कॉलेज से 2011 में किया. 2011 में बिहार के दानापुर रेजिमेंट से बहाली हुई और 2012 में आर्मी में ज्वाइनिंग हुई थी. उनकी शादी 2017 में बिहार के सुल्तानगंज स्थित मीरहटी गांव में निर्मिता देवी से हुई थी. शहादत से 13 दिन पहले उनकी एक बेटी हुई थी.