सहिबगंज: जिले में अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह लगभग बनकर तैयार हो चुका है. हल्दिया से पहली बार कार्गो जहाज कंटेनर लेकर सहिबगंज पोर्ट पर पहुचा है. जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय फलक पर साहिबगंज को एक अलग पहचान मिलेगी.
साहिबगंज में संकरी गली समदा घाट पर अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह बनकर कर लगभग तैयार हो चुका है. पहली बार गंगा के रास्ते हल्दिया से चलकर साहिबगंज तक कारगो जहाज पहुंचा है. इस जहाज में 50 से अधिक कंटेनर लदे हुए थे. जिसे सड़क मार्ग से भागलपुर, पटना और झारखंड के जिलों में डिमांड के अनुसार पहुचाया जाएगा.
बता दें कि साहिबगंज अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह के उद्घाटन की घोषणा बहुत जल्द अधिकारिक स्तर पर की जाएगी. ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी जल्द ही करेंगे. आने वाले समय में अंतर्राष्ट्रीय फलक पर साहिबगंज की एक अलग पहचान बनेगी.
वहीं, राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि जब झारखंड, बिहार से जुड़ा था, उस समय भी साहिबगंज अंतिम पायदान पर था और बिहार से झारखंड के अलग होने के बाबजूद साहिबगंज सुदूरवर्ती जिले की गिनती में आता है. केंद्र और राज्य सरकार की पहल से साहिबगंज को पोर्ट निर्माण का आशीर्वाद मिला जो आज लगभग बनकर तैयार है. आने वाले समय में साहिबगंज व्यापार का हब बनेगा और यहां के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.