साहिबगंज: जिले में अगलगी की घटना घटी है. जिसमें एक दमकल कर्मचारी जल गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग सड़क निर्माण कंपनी के अलकतरा प्लांट में लगी.
ये भी पढ़ेंः Sahibganj Crime News: पोते ने पत्थर से कूच दादा की कर दी हत्या, फिर खुद को किया पुलिस के हवाले
गौरतलब है कि मंगलवार की शाम करीब 4 बजे मिर्जाचौकी थाना अंतर्गत हाजीपुर भिटटा के पास सड़क निर्माण करा रही कंपनी बाबा कंस्ट्रक्शन के अलकतरा प्लांट में आग लग जाने से घटना घटी. अलकतरा में आग पकड़ाने के लिए केमिकल लाया गया था. केमिकल में आग पकड़ने से आसपास के कई ड्रम में आग लग गई. जिसमें कई ड्रम ब्लास्ट करने लगे. आग की लपटें इतनी अधिक थी कि कोई पास जाने का हिम्मत नहीं जुटा रहा था.
इस बीच आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आग बुझाने के दौरान अलकतरा के छींटे उड़ने लगे. जो आग बुझा रहे दमकल कर्मचारियों पर पड़े. आग को बुझाने में दमकल विभाग के एक कर्मचारी प्यारेलाल समुवार झुलस गए, उनका इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है. आग की लपटें इतनी भी तेज थी कि आग बुझाने के दौरान अलकतरा का छींटा कर्मी के शरीर पर पड़ा, जिससे वो आंशिक रूप से जल गए. शरीर के कई भाग बुरी तरह जले हैं. आनन-फानन में जिला सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. जहां कर्मचारी का इलाज चल रहा है. संभवतः आज डॉक्टर रेफर कर सकते हैं
आग लगने की खबर की सुनकर मिर्जाचौकी थाना दल बल के साथ मौके पर पहुंची. जहां ग्रामीणों को घटनास्थल से सुरक्षित बाहर निकाला गया. बता दें कि बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी सड़क निर्माण में मेटेरियल तैयार करती है. यह बाबा कंस्ट्रक्शन कंपनी बिहार के पीरपैंती विधायक पवन यादव की है.