साहिबगंज: आज ही के दिन यानी 21 मार्च 2019 को ईटीवी भारत दर्शकों के बीच डिजिटल फॉर्मेट में सामने आया था. दर्शकों को ईटीवी भारत एप खूब पसंद आ रहा है. पहली वर्षगांठ पूरे होने के अवसर पर खास उत्सव नहीं मना रहा है, क्योंकि देशवासी कोरोना वायरस से सहमे हुए हैं ऐसे में साहिबगंज के संवाददाता शिवशंकर कुमार ने वृद्धा आश्रम में रह रहे बेसहारा और बुर्जुगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने साबुन बांटे और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया.
समाज में कायम होती है एकता की मिसाल
बता दें कि दुनियाभर में कोरोना को लेकर लोग दहशत में हैं, ऐसे में साहिबगंज जैसे पिछड़े जिले में ईटीवी भारत के संवाददाता का इस तरह का प्रयास सराहनीय है. उन्होंने साफ-सफाई के बारे में जागरूक करते हुए साबुन बांटे. उनके इस प्रयास से वृद्धा आश्रम के लोग भी काफी खुश दिखे. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास से समाज में एकता की मिसाल कायम होती है.
ये भी पढ़ें- 7 दिनों के अंदर पिता और बहन की संदिग्ध मौत, गोवा से लौटा था युवक, मां को खोज रहा प्रशासन
वृद्धा आश्रम के इंचार्ज ने दी शुभकामना
इधर, वृद्धा आश्रम के इंचार्ज ने ईटीवी भारत के एक साल पूरे होने पर शुभकामना दी और ईटीवी भारत के संवाददाता को इस तरह की पहल के लिए धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई में साबुन रामबाण की तरह काम करेगा.