साहिबगंजः कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में बुजुर्गों पर ज्यादा खतरा था. इसको लेकर राज्य और जिला प्रशासन की ओर से अपील की गई कि बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखे. वहीं, शहर के वृद्धाश्रम में दर्जनों की संख्या में बेसराहा बुजुर्ग रह रहे हैं, जो कोरोना महामारी में पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ हैं.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंज में आज इन जगहों पर मिलेगी कोरोना वैक्सीन, बनाए गए 16 टीकाकरण केंद्र
वृद्धाश्रम में 22 बुजुर्ग हैं, जो कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रह रहे हैं. इससे सभी बुजुर्ग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हैं. सभी बुजुर्ग कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज ले चुके हैं और दो से तीन दिनों में दूसरा डोज भी लेने वाले हैं.
नहीं निकलते आश्रम से बाहर
बुजुर्गों का कहना है कि वृद्धाश्रम से बाहर कभी नहीं जाते हैं. वृद्धाश्रम में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन करते हैं और सुबह-शाम योगा करते हैं. वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं. वृद्धाश्रम के इंचार्ज ने बताया कि जिला प्रशासन की मदद से हरसंभव उनको मदद पहुंचाई जा रही है. उन्होंने बताया कि कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाता है. यही कारण है कि वृद्धाश्रम की 22 महिला और पुरुष बुजुर्ग सुरक्षित और स्वस्थ हैं.