ETV Bharat / state

साहिबगंज में एक बार फिर ईडी ने दी दबिश, जिला खनन कार्यालय में की जांच - Jharkhand news

साहिबगंज में एक बार फिर से ईडी ने दबिश दी है. माना जा रहा है कि ईडी की टीम गुरुवार को भी पत्थर खदानों की जांच करेगी.

ED raid against illegal mining
ED raid
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 10:26 PM IST

साहिबगंज: एक बार फिर से ईडी की टीम ने साहिबगंज में दबिश दी है. इसके साथ ही झारखंड में अवैध खनन के खिलाफ ईडी कार्रवाई और से तेज हो गई है. ईडी ने अब अवैध खनन के जरिए अकूत संपत्ति जमा करने वालों नए चेहरों की तलाश में जुटी हुई है. ईडी की टीम ने बुधवार को साहिबगंज में जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय समेत कई जगहों पर जाकर जांच की.

ये भी पढ़ें: ED Inquiry: ईडी दफ्तर में पेश हुए सीएम हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, चल रही पूछताछ

ईडी की टीम सबसे पहले जिला खनन कार्यालय पहुंची और वहां जांच की. इसके बाद जिला खनन पदाधिकारी के साथ मंडरो प्रखंड के अंचलाधिकारी और दुमका से पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम, डीएफओ, रेंजर के साथ जिला के मारीकुटी पहाड़ पर जांच करने पहुंची. जिले में 1000 करोड़ की अवैध मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. देवब्रत झा के नेतृत्व में ईडी की टीम जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि ईडी की टीम गुरुवार को पहाड़ों पर जाकर अवैध खनन की जांच करेगी. इसके लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा. ईडी इसकी रिपोर्ट एनजीटी को सौंपेगी.

क्या है पूरा मामला: साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन और परिवहन के मामले में ईडी ने नए किरदारों की भूमिका की पड़ताल शुरू कर दी है. दरअसल साहिबगंज के मिर्जाचौकी निवासी विजय हांसदा ने पिछले साल एक कोर्ट कंप्लेन दर्ज कराया था. जिसमें उसने निंबू पहाड़ी में अवैध खनन की शिकायत की थी. ईडी ने विजय हांसदा की शिकायत के आधार पर पवितर कुमार यादव, दाहू यादव के भाई राजेश यादव, संजय यादव, सुभेश मंडल, आलोक रंजन समेत अन्य लोगों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है. ईडी की टीम बुधवार को साहिबगंज में संबंधित संदिग्धों के क्रशर तक भी गई. जानकारी के अनुसार कई क्रशरों में हुए खनन का सर्वे फिर से ईडी कराएगी. ईडी को मिली सूचना के अनुसार खनन विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने ईडी के अफसरों को गुमराह भी किया, लेकिन देर शाम ईडी की टीम संबंधित संदिग्धों के क्रशर तक पहुंची.

विभूति कुमार शुरू से रडार पर: ईडी की टीम ने बुधवार को जिला खनन कार्यालय जाकर जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार से कई तरह की जानकारियां लीं, वहीं उनसे कागजातों की मांग भी ईडी ने की है. ईडी ने मंदरो सीओ को भी मौके पर बुलाया और उससे लम्बी पूछताछ की. गौरतलब है कि विभूति कुमार पूर्व से ही ईडी के रडार पर रहे हैं. ईडी ने जांच में यह पाया था कि उन्होंने घूस के तौर पर मोटी रकम पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल को पहुंचायी थी. ईडी को मिली डायरी पैसे लेन देने का खुलासा हुआ है.

साहिबगंज: एक बार फिर से ईडी की टीम ने साहिबगंज में दबिश दी है. इसके साथ ही झारखंड में अवैध खनन के खिलाफ ईडी कार्रवाई और से तेज हो गई है. ईडी ने अब अवैध खनन के जरिए अकूत संपत्ति जमा करने वालों नए चेहरों की तलाश में जुटी हुई है. ईडी की टीम ने बुधवार को साहिबगंज में जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय समेत कई जगहों पर जाकर जांच की.

ये भी पढ़ें: ED Inquiry: ईडी दफ्तर में पेश हुए सीएम हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, चल रही पूछताछ

ईडी की टीम सबसे पहले जिला खनन कार्यालय पहुंची और वहां जांच की. इसके बाद जिला खनन पदाधिकारी के साथ मंडरो प्रखंड के अंचलाधिकारी और दुमका से पहुंची प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम, डीएफओ, रेंजर के साथ जिला के मारीकुटी पहाड़ पर जांच करने पहुंची. जिले में 1000 करोड़ की अवैध मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है. देवब्रत झा के नेतृत्व में ईडी की टीम जांच कर रही है. कहा जा रहा है कि ईडी की टीम गुरुवार को पहाड़ों पर जाकर अवैध खनन की जांच करेगी. इसके लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा. ईडी इसकी रिपोर्ट एनजीटी को सौंपेगी.

क्या है पूरा मामला: साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन और परिवहन के मामले में ईडी ने नए किरदारों की भूमिका की पड़ताल शुरू कर दी है. दरअसल साहिबगंज के मिर्जाचौकी निवासी विजय हांसदा ने पिछले साल एक कोर्ट कंप्लेन दर्ज कराया था. जिसमें उसने निंबू पहाड़ी में अवैध खनन की शिकायत की थी. ईडी ने विजय हांसदा की शिकायत के आधार पर पवितर कुमार यादव, दाहू यादव के भाई राजेश यादव, संजय यादव, सुभेश मंडल, आलोक रंजन समेत अन्य लोगों की भूमिका की जांच शुरू कर दी है. ईडी की टीम बुधवार को साहिबगंज में संबंधित संदिग्धों के क्रशर तक भी गई. जानकारी के अनुसार कई क्रशरों में हुए खनन का सर्वे फिर से ईडी कराएगी. ईडी को मिली सूचना के अनुसार खनन विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने ईडी के अफसरों को गुमराह भी किया, लेकिन देर शाम ईडी की टीम संबंधित संदिग्धों के क्रशर तक पहुंची.

विभूति कुमार शुरू से रडार पर: ईडी की टीम ने बुधवार को जिला खनन कार्यालय जाकर जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार से कई तरह की जानकारियां लीं, वहीं उनसे कागजातों की मांग भी ईडी ने की है. ईडी ने मंदरो सीओ को भी मौके पर बुलाया और उससे लम्बी पूछताछ की. गौरतलब है कि विभूति कुमार पूर्व से ही ईडी के रडार पर रहे हैं. ईडी ने जांच में यह पाया था कि उन्होंने घूस के तौर पर मोटी रकम पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल को पहुंचायी थी. ईडी को मिली डायरी पैसे लेन देने का खुलासा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.