साहिबगंज: जिला सदर अस्पताल में दिव्यांग बोर्ड की बैठक होनी थी. बैठक में परिजन अपने मरीज को इस उम्मीद में दिखाने आए थे कि यहां डॉक्टरों से दिखाने के बाद राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का उन्हें लाभ मिल सके. लेकिन परिजनों को घंटों इंतजार करने के लिए बाद मरीज को लेकर बैरंग घर वापस लौटना पड़ा. क्योंकि बैठक में डॉक्टर ही नहीं पहुंचे.
इसे भी पढ़ें: सरकार आपके द्वार अभियान-ईटीवी भारत की खबर का असर, दिव्यांग श्रवण और अमृत का सपना हुआ पूरा
दिव्यांग बोर्ड की बैठक में डॉक्टरों के नहीं पहुंचने से लोगों ने जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की. बरहरवा से आए जयंत मंडल ने बताया कि सुबह से इंतजार करते करते थक चुके हैं. कहीं बैठने के लिए जगह नहीं है. जमीन पर मरीज को लेकर बैठने में परेशानी होती है. सुबह से भूखे प्यासे डॉक्टरों का इंतजार करते रहे. लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचे. वहीं बोरियो से आए राहुल गोस्वामी ने बताया की डॉक्टरों को नहीं आना था तो पहले जानकारी देने चाहिए. जिससे लोगों को परेशानी नहीं होती. सिर्फ फॉर्म जमा ले लिया गया और सिर्फ सांत्वना दी जा रही है.
दूर-दूर से आए थे मरीज
उधवा से आई महिला ने कहा कि 40 किलोमीटर से आने में सारा पैसा खर्च ही चुका है. अब खाने का पैसा भी नहीं बचा. वहीं महादेवगंज से आए एक दिव्यांग ने कहा कि अस्पताल तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. मुश्किल से चलकर अस्पताल पहुंचे हैं. लेकिन डॉक्टर हम सबका दर्द नहीं समझते. इस मामले को लेकर उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि दुमका से डॉक्टर की टीम साहिबगंज पहुंच रही है. लेकिन विलंब हो गई. उम्मीद है कि मंगलवार को बोर्ड की बैठक होगी.