ETV Bharat / state

साहिबगंज: 1 जून को जाने कहां-कहां लगेगी वैक्सीन, 18+ से 45 + को लगेगा टीका - साहिबगंज में टीकाकरण

साहिबगंज में आज जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन दी जानी है. डीसी रामनिवास यादव ने टीकाकरण केंद्रों की लिस्ट जारी कर दी है. लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की है.

DISTRICT ADMINISTRATION RELEASED LIST OF VACCINATION CENTERS IN SAHIBGANJ
1 जून को जाने कहां-कहां लगेगी वैक्सीन
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:15 AM IST

साहिबगंज: जिले में कोरोना के कहर पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चल रहा है. डीसी रामनिवास यादव ने आम जनता से अपील की है कि वह टीकाकरण के लिए अवश्य टीकाकरण केंद्र पर आएं और कोरोना से सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके के अलावा कोरोना व्यवहार का अनुपालन किया जाना बेहद आवश्यक है. इसलिए सभी लोग दिए गए दिशा-निर्देशों का ख्याल रखते हुए खुद और अपने परिवारों को सुरक्षित रखें.

इन टीकाकरण केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

  • सीएचसी बरहेट
  • मोबाइल वैक्सीनेशन वैन
  • सीएचसी बरहरवा
  • पीएचसी कोटलपोखर
  • सीएचसी बोरियो
  • पीएचसी मिर्जाचौकी
  • पीएचसी मंडरो
  • मेसो अस्पताल केंदुआ
  • प्रखंड कार्यालय पतना
  • पीएचसी मटियाल
  • पीएचसी मंगल हाट
  • एमसीएच सदर
  • सदर अस्पताल साहिबगंज
  • एचएससी वृंदावन
  • पुराना प्रखंड कार्यालय भवन तालझारी
  • पीएचसी उधवा
  • पंचायत भवन कटहलबाड़ी

साहिबगंज: जिले में कोरोना के कहर पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चल रहा है. डीसी रामनिवास यादव ने आम जनता से अपील की है कि वह टीकाकरण के लिए अवश्य टीकाकरण केंद्र पर आएं और कोरोना से सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि कोरोना के टीके के अलावा कोरोना व्यवहार का अनुपालन किया जाना बेहद आवश्यक है. इसलिए सभी लोग दिए गए दिशा-निर्देशों का ख्याल रखते हुए खुद और अपने परिवारों को सुरक्षित रखें.

इन टीकाकरण केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

  • सीएचसी बरहेट
  • मोबाइल वैक्सीनेशन वैन
  • सीएचसी बरहरवा
  • पीएचसी कोटलपोखर
  • सीएचसी बोरियो
  • पीएचसी मिर्जाचौकी
  • पीएचसी मंडरो
  • मेसो अस्पताल केंदुआ
  • प्रखंड कार्यालय पतना
  • पीएचसी मटियाल
  • पीएचसी मंगल हाट
  • एमसीएच सदर
  • सदर अस्पताल साहिबगंज
  • एचएससी वृंदावन
  • पुराना प्रखंड कार्यालय भवन तालझारी
  • पीएचसी उधवा
  • पंचायत भवन कटहलबाड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.