साहिबगंज: संथाल परगना के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बिहार और झारखंड के बॉर्डर मिर्जाचौकी का निरीक्षण किया. उन्होंने सड़क मार्ग से होते हुए आने-जाने वाले लोगों का रजिस्टर पंजी और सामुदायिक भोजन का जायजा भी लिया, साथ उन्होंने पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये.
निरीक्षण के दौरान आईजी ने एसपी को निर्देश जिले के सभी बिहार और बंगाल के बॉर्डर पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने आने-जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने को कहा है.
इसे भी पढे़ं:- साहिबगंज: लॉकडाउन की खुलेआम ग्रामीण उड़ा रहे धज्जी, पुलिस ने खदेड़ा
साहिबगंज में लॉकडाउन में थोड़ी बहुत छूट दी गई है, जिसके कारण लोग आसानी से अपने घर पहुंच रहे हैं. ऐसी स्थिति में किसी संदिग्ध मरीज के पहुंचने पर काफी परेशानी हो जाएगी. इसे लेकर बॉर्डर पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की गई है, जहां लोगों की चेकिंग की जा रही है.