साहिबगंज: मंडरो प्रखंड स्थित मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बडतल्ला गांव में एक पोखर के किनारे नवजात का शव फेंका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई (Dead Body Of Newborn Found). ग्रामीणों का कहना है कि सुबह जब कुछ लोग शौच के लिए निकले तो उन्होंने शव को तालाब के किनारे पड़ा हुआ देखा जिसके बाद इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी. शव मिलते बाद आस पास के कई लोग वहां इक्ट्ठा हो गए.
शव को देखकर लोग इस शिशु को देखकर उसकी निर्दयी मां को कोस रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार नवजात शिशु पूरे गर्भ में नौ महीना पूरा होने के बाद जन्म हुआ है. बच्चे को झाड़ी में किसी जानवर ने नुकसान नहीं पहुंचाया है. आशंका जताई जा रही है कि अंधेरे का फायदा उठाकर किसी ने बच्चे के शव को फेंक दिया और फरार हो गया. इस मामले में बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी ने बताया कि ये मामला संज्ञान में आया है और यह बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को बच्चा होने के बाद समस्या आती है तो वैसे लोग अपनी सहमती से चाइल्ड लाइन या मुंडली मिशन में बच्चा दे सकते हैं. बच्चा देने वालों का नाम भी गुप्त रखा जाता है.
वहीं इस मामले में थान प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि यूडी केस दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है. ग्रामीणों की सहयोग से नवजात के शव को दफना दिया गया है.