ETV Bharat / state

Sahibganj News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज आएंगे, डीसी-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

साहिबगंज में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीसी रामनिवास यादव और एसपी नौशाद आलम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-September-2023/jh-sah-01-cm-jh10026_03092023173610_0309f_1693742770_678.jpg
CM Hemant Soren Visit Of Sahibganj
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 3, 2023, 8:43 PM IST

साहिबगंज: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को साहिबगंज पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारी को देखते हुए डीसी रामनिवास यादव और एसपी नौशाद आलम ने रविवार को पतना के कुंवरपुर फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया और मौजूद पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू भी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-Sahibganj News: DC ने किया मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय का निरीक्षण, कहा- विषय की गहराई में जाकर कांसेप्ट समझें शिक्षक

चार और पांच सितंबर को सीएम जनसभा को करेंगे संबोधितः बताते चलें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा में चार और पांच सितंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही लोगों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण करेंगे. इस संदर्भ में डीसी और एसपी ने पंडाल, मंच और उसके निकट बनाई जा रही अस्थाई हेलीपैड का निरीक्षण किया. साथ ही विधि-व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कार्यक्रम की तैयारियों में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं डीसी ने सीएम के काफिले में शामिल वाहन को सुरक्षित स्थानों पर लगाने और यातायात में किसी तरह का व्यवधान न हो इसको लेकर भी पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. विधि-व्यवस्था के मद्देनजर भी भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

एसपी ने मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय का किया निरीक्षणः वहीं साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम पुलिस पदाधिकारियों के साथ पतना के धरमपुर स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय का जायजा लेने पहुंचे. सीएम यहां रात्रि विश्राम करेंगे. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान राजमहल एसडीओ रौशन कुमार साहा, बरहड़वा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, सीओ सुमन कुमार सौरभ, थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य संजय गोस्वामी आदि मौजूद थे.

पतना में दो हेलीपैड बनाने का निर्देश: इस बार सीएम के दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पतना के दो अलग-अलग जगह अस्थाई हेलीपैड का निर्माण का निर्देश दिया है. एक पतना के कुंवरपुर फुटबॉल मैदान तो दूसरा तलबड़िया फुटबॉल मैदान में हेलीपैड बनाया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम का कार्यक्रम यदि बरहेट में समय पर हो गया तो सीएम वहां से सीधे अपने चौपर से तलबड़िया फुटबॉल मैदान में बने अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद वहां से सीधे अपने आवासीय कार्यालय पहुंचेंगे. यहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन मंगलवार को पतना के कुंवरपुर जाएंगे. सीएम वहां जनसभा को संबोधित करने के बाद अपने चौपर से रांची के लिए रवाना हो जाएंगे.

साहिबगंज: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को साहिबगंज पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम की तैयारी को देखते हुए डीसी रामनिवास यादव और एसपी नौशाद आलम ने रविवार को पतना के कुंवरपुर फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया और मौजूद पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. साथ ही पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू भी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-Sahibganj News: DC ने किया मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय का निरीक्षण, कहा- विषय की गहराई में जाकर कांसेप्ट समझें शिक्षक

चार और पांच सितंबर को सीएम जनसभा को करेंगे संबोधितः बताते चलें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा में चार और पांच सितंबर को जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही लोगों के बीच परिसंपत्ति का भी वितरण करेंगे. इस संदर्भ में डीसी और एसपी ने पंडाल, मंच और उसके निकट बनाई जा रही अस्थाई हेलीपैड का निरीक्षण किया. साथ ही विधि-व्यवस्था से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कार्यक्रम की तैयारियों में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं डीसी ने सीएम के काफिले में शामिल वाहन को सुरक्षित स्थानों पर लगाने और यातायात में किसी तरह का व्यवधान न हो इसको लेकर भी पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. विधि-व्यवस्था के मद्देनजर भी भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

एसपी ने मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय का किया निरीक्षणः वहीं साहिबगंज के एसपी नौशाद आलम पुलिस पदाधिकारियों के साथ पतना के धरमपुर स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय का जायजा लेने पहुंचे. सीएम यहां रात्रि विश्राम करेंगे. एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान राजमहल एसडीओ रौशन कुमार साहा, बरहड़वा एसडीपीओ प्रदीप उरांव, सीओ सुमन कुमार सौरभ, थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह, झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य संजय गोस्वामी आदि मौजूद थे.

पतना में दो हेलीपैड बनाने का निर्देश: इस बार सीएम के दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पतना के दो अलग-अलग जगह अस्थाई हेलीपैड का निर्माण का निर्देश दिया है. एक पतना के कुंवरपुर फुटबॉल मैदान तो दूसरा तलबड़िया फुटबॉल मैदान में हेलीपैड बनाया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम का कार्यक्रम यदि बरहेट में समय पर हो गया तो सीएम वहां से सीधे अपने चौपर से तलबड़िया फुटबॉल मैदान में बने अस्थाई हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद वहां से सीधे अपने आवासीय कार्यालय पहुंचेंगे. यहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन मंगलवार को पतना के कुंवरपुर जाएंगे. सीएम वहां जनसभा को संबोधित करने के बाद अपने चौपर से रांची के लिए रवाना हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.