ETV Bharat / state

महिला चिकित्सक ने साहिबगंज डीसी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, IMA और झासा की बैठक में कार्रवाई की उठी मांग

साहिबगंज डीसी पर एक महिला चिकित्सक ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आईएमए और झासा के डॉक्टरों ने डीसी पर कार्रवाई की मांग की है.

डीसी और महिला डॉक्टर
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 11:06 PM IST

साहिबगंज: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, जिला सदर अस्पताल महिला चिकित्सक भारतीय पुष्पम ने जिले के उपायुक्त राजीव रंजन पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद सोमवार को सदर अस्पताल में आईएमए और झासा के डॉक्टरों ने बैठक का आयोजन किया.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला
मामला यह है कि 16 अक्टूबर को डीसी ने साहिबगंज सिविल सर्जन को फोन कर बताया कि मेरी पत्नी की तबीयत खराब है किसी डॉक्टर को भेजिए. साहिबगंज सिविल सर्जन ने ड्यूटी में तैनात महिला चिकित्सक पुष्पम भारती को इसकी सूचना दी और कहा कि जल्द उपायुक्त के यहां पहुंचकर इलाज करें. डॉक्टर पुष्पम भारती साथ में एक सहयोगी नर्स को लेकर उपायुक्त के आवास पर पहुंची. पुष्पम भारती का कहना है कि 10 मिनट तक मेन गेट पर उन्हें रोका गया और जब अंदर बुलाया गया तो घर में कोई महिला नहीं थी. सिर्फ डीसी सोफा पर बैठे हुए थे और उसे देखकर कहने लगे कि एक घंटे लेट से क्यों आई, तुमसे इलाज नहीं कराना है. यहां से जल्दी से भागो.

ये भी पढ़ें: दुमकाः पुलिस ने बरामद किया विस्फोटकों का जखीरा, नक्सलियों के नापाक मंसूबे को किया नाकाम

महिला डॉक्टर का आरोप
पुष्पम भारती का कहना है कि जब वह वापस जाने लगी तो उसे गेट पर रोका गया और फिर कहा गया कि तुम्हें महिला सिपाही से पिटवाउंगा और तुम्हारा ट्रांसफर करवा दूंगा. इसके बाद वे वापस आ गई. लेकिन उनका कहना है कि 18 अक्टूबर को उपायुक्त ने चार लोगों को उसके घर पर जांच के लिए भेजा, जो सीसीटीवी में कैद है.

ये भी पढ़ें:रांची: संदीप नाग हत्याकांड का खुलासा, प्रेम प्रसंग में पत्नी ने ही करवाई हत्या

डीसी पर कार्रवाई की उठी मांग
डीसी पर लगाए गए इन आरोपों की जांच के लिए सदर अस्पताल में आईएमए और झासा के डॉक्टरों ने बैठक की और पुष्पम भारती की बातें सुनी. इसके बाद स्वास्थ्य उप निदेशक बी मरांडी ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब से कोई भी डॉक्टर किसी भी अधिकारी के घर पर मरीज का इलाज करने नहीं जाएंगे. इसके साथ ही डीसी पर सबने कार्रवाई की मांग करने का निर्णय लिया. बी मरांडी ने कहा कि इसकी सूचना मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य सचिव को दे दी गई है.

उपायुक्त ने कुछ भी बोलने से किया इंकार
इस पूरे मामले पर जब ईटीवी भारत ने साहिबगंज उपायुक्त राजीव रंजन से मिलकर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने जबाब देने से इंकार कर दिया और कहा कि कहीं कुछ नहीं हुआ है तो इस पर बोलना क्या है?

साहिबगंज: जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, जिला सदर अस्पताल महिला चिकित्सक भारतीय पुष्पम ने जिले के उपायुक्त राजीव रंजन पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद सोमवार को सदर अस्पताल में आईएमए और झासा के डॉक्टरों ने बैठक का आयोजन किया.

देखें पूरी खबर

क्या है मामला
मामला यह है कि 16 अक्टूबर को डीसी ने साहिबगंज सिविल सर्जन को फोन कर बताया कि मेरी पत्नी की तबीयत खराब है किसी डॉक्टर को भेजिए. साहिबगंज सिविल सर्जन ने ड्यूटी में तैनात महिला चिकित्सक पुष्पम भारती को इसकी सूचना दी और कहा कि जल्द उपायुक्त के यहां पहुंचकर इलाज करें. डॉक्टर पुष्पम भारती साथ में एक सहयोगी नर्स को लेकर उपायुक्त के आवास पर पहुंची. पुष्पम भारती का कहना है कि 10 मिनट तक मेन गेट पर उन्हें रोका गया और जब अंदर बुलाया गया तो घर में कोई महिला नहीं थी. सिर्फ डीसी सोफा पर बैठे हुए थे और उसे देखकर कहने लगे कि एक घंटे लेट से क्यों आई, तुमसे इलाज नहीं कराना है. यहां से जल्दी से भागो.

ये भी पढ़ें: दुमकाः पुलिस ने बरामद किया विस्फोटकों का जखीरा, नक्सलियों के नापाक मंसूबे को किया नाकाम

महिला डॉक्टर का आरोप
पुष्पम भारती का कहना है कि जब वह वापस जाने लगी तो उसे गेट पर रोका गया और फिर कहा गया कि तुम्हें महिला सिपाही से पिटवाउंगा और तुम्हारा ट्रांसफर करवा दूंगा. इसके बाद वे वापस आ गई. लेकिन उनका कहना है कि 18 अक्टूबर को उपायुक्त ने चार लोगों को उसके घर पर जांच के लिए भेजा, जो सीसीटीवी में कैद है.

ये भी पढ़ें:रांची: संदीप नाग हत्याकांड का खुलासा, प्रेम प्रसंग में पत्नी ने ही करवाई हत्या

डीसी पर कार्रवाई की उठी मांग
डीसी पर लगाए गए इन आरोपों की जांच के लिए सदर अस्पताल में आईएमए और झासा के डॉक्टरों ने बैठक की और पुष्पम भारती की बातें सुनी. इसके बाद स्वास्थ्य उप निदेशक बी मरांडी ने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब से कोई भी डॉक्टर किसी भी अधिकारी के घर पर मरीज का इलाज करने नहीं जाएंगे. इसके साथ ही डीसी पर सबने कार्रवाई की मांग करने का निर्णय लिया. बी मरांडी ने कहा कि इसकी सूचना मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य सचिव को दे दी गई है.

उपायुक्त ने कुछ भी बोलने से किया इंकार
इस पूरे मामले पर जब ईटीवी भारत ने साहिबगंज उपायुक्त राजीव रंजन से मिलकर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने जबाब देने से इंकार कर दिया और कहा कि कहीं कुछ नहीं हुआ है तो इस पर बोलना क्या है?

Intro:डीसी पर महिला डॉक्टर ने दुर्बयवहार का लगाया आरोप। तुम्हे महिला सिपाही से पिटवाएँगे और सुदूरवर्ती जगह स्थानंतरण करा दूंगा।


Body:डीसी पर महिला डॉक्टर ने दुर्बयवहार का लगाया आरोप। तुम्हे महिला सिपाही से पिटवाएँगे और सुदूरवर्ती जगह स्थानंतरण करा दूंगा। स्टोरी-साहिबगंज -- जिला सदर अस्पताल महिला चिकित्सक भारतीय पुष्पम ने जिले के उपायुक्त राजीव रंजन पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया साथी ही महिला सिपाही से पिटवाने और सुदूरवर्ती जगह हस्तांतरण करवाने का धमकी दिया। महिला चिकित्सक ने इसकी सूचना झांसा कमेटी और स्वास्थ सचिव को सूचित किया। मामला यह है कि 16 अक्टूबर को डीसी ने साहिबगंज सिविल सर्जन को फोन कर बताया कि मेरी पत्नी का तबीयत खराब है किसी डॉक्टर को भेजिए ।साहिबगंज सिविल सर्जन है ड्यूटी में तैनात महिला चिकित्सक पुष्पम भारती को इसकी सूचना दिया और कहा कि जल्द उपायुक्त यहां पहुंचकर इलाज सुनिश्चित करें। डॉक्टर पुष्पम भारती ने कहा कि साथ में एक सहयोगी नर्स को लेकर उपायुक्त के आवास पर पहुंची । 10 मिनट तक मेन गेट पर मुझे रोका गया और जब अंदर से बुलाया गया तो देखा कि घर में कोई महिला नहीं थी सिर्फ डीसी साहब सोफा पर बैठे हुए थे और मुझे देख कर भड़क उठे कहने लगे कि एक घंटा लेट से क्यों आई ।तुम से इलाज नहीं कराना है यहां से जल्दी से भागो। जब जाने लगे तो गेट पर रोका गया और फिर कहा गया कि तुम्हें महिला सिपाही से पिताववउँगा और तुम्हें सुदूरवर्ती जगह स्थान तरण कर दूंगा ।महिला डॉक्टर ने कहा कि इस तरह का एक डीसी के मुंह से अपशब्द सुनकर मैं हैरत में रह गई फिर भी मैं वापस अस्पताल चली आई। कहां की 18 अक्टूबर को फिर उपायुक्त ने सुबह को खासमहल अधिकारी के साथ चार लोगों को मेरे घर पर जांच करने के लिए भेजा गया जो सीसीटीवी कैमरा में कैद है। अनेक तरह के सवाल और परेशान करने का काम किया गया अब लगा कि अब आगे नहीं बढ़ेंगे तो यह डीसी मुझे फंसा देंगे। बाइट-- पुष्पम भारती, पीड़िता डॉक्टर आज आज सदर अस्पताल में आई एम ए और झांसा की बैठक में डॉक्टरों ने बैठक किया और डॉक्टर पीड़िता डॉक्टर के द्वारा सारी समस्या को सुना। स्वास्थ्य उप निर्देशक ने कहा कि निर्णय लिया गया कि आज के बाद कोई भी डॉक्टर किसी भी आला अधिकारी के घर पर मरीज का इलाज करने नहीं जाएंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि डीसी राजीव रंजन द्वारा अभद्र व्यवहार एक महिला डॉक्टर के साथ किया गया जो काफी अशोभनीय है । डीसी पर करवाई करने की मांग की गई है। इसकी सूचना मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य सचिव को दे दी गई हैं। बाइट- बी मरांडी, आरडीडी, संथाल परगना साहिबगंज उपायुक्त राजीव रंजन से मिलकर इस संबंध में जानने का प्रयास किया तो जबाब देने से इनकार कर दिए और कहा कि कही कुछ नही हुआ तो बोलना क्या।


Conclusion:मामला कभी संवेदनशील है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.