ETV Bharat / state

साहिबगंज: मानकों को ताक पर चल रहे हैं क्रशर प्लांट, दूषित हो रही हवा

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 1:57 PM IST

Updated : Jan 4, 2021, 2:54 PM IST

साहिबगंज जिले में क्रशर से निकली धूल अब पर्यावरण के लिए खतरा बनती जा रही है. इसके चलते लोगों को शुद्ध हवा मिलना मुश्किल होता जा रहा है. पत्थर व्यवसाय के कार्य से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

environment getting infected with crusher plant and mines in sahibganj
क्रेशर प्लांट से निकला धूल

साहिबगंज: जिले में फिर से पत्थर व्यवसाय का काम शुरू हो चुका है. इसकी वजह से धड़ल्ले से क्रशर प्लांट और माइंस का काम चलने लगा है, लेकिन जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी क्रशर व्यवसाय मानकों को ताक पर रखकर काम करने में जुट हैं.

देखें पूरी खबर
दूसरी तरफ क्रशर प्लांट से जिस तरह से धूल उड़ रही है. नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है, जिस तरह से लॉकडाउन में पर्यावरण बिल्कुल स्वच्छ शुद्ध हो गया था. एक बार फिर से पर्यावरण पर खतरा मंडराने लगा है. इसका दुष्प्रभाव आम लोगों पर पड़ सकता है. सांस लेने के साथ-साथ लोग कई तरह की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं.


इसे भी पढ़ें-महिला ने चाकू से गोदकर की पति की हत्या, फिर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

घेराबंदी कर किया जाएगा काम
जिला खनन अधिकारी का दावा है कि सभी क्रशर व्यवसायियों को साफ निर्देश दिया गया है कि चारों तरफ से क्रशर प्लांट को घेराबंदी कर काम करें. पौधारोपण के साथ-साथ पानी का छिड़काव भी किया जाएगा, तभी क्रेशर चलाने का आदेश मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का मामला संज्ञान में आता है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी.

साहिबगंज: जिले में फिर से पत्थर व्यवसाय का काम शुरू हो चुका है. इसकी वजह से धड़ल्ले से क्रशर प्लांट और माइंस का काम चलने लगा है, लेकिन जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी क्रशर व्यवसाय मानकों को ताक पर रखकर काम करने में जुट हैं.

देखें पूरी खबर
दूसरी तरफ क्रशर प्लांट से जिस तरह से धूल उड़ रही है. नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है, जिस तरह से लॉकडाउन में पर्यावरण बिल्कुल स्वच्छ शुद्ध हो गया था. एक बार फिर से पर्यावरण पर खतरा मंडराने लगा है. इसका दुष्प्रभाव आम लोगों पर पड़ सकता है. सांस लेने के साथ-साथ लोग कई तरह की गंभीर बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं.


इसे भी पढ़ें-महिला ने चाकू से गोदकर की पति की हत्या, फिर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

घेराबंदी कर किया जाएगा काम
जिला खनन अधिकारी का दावा है कि सभी क्रशर व्यवसायियों को साफ निर्देश दिया गया है कि चारों तरफ से क्रशर प्लांट को घेराबंदी कर काम करें. पौधारोपण के साथ-साथ पानी का छिड़काव भी किया जाएगा, तभी क्रेशर चलाने का आदेश मिलेगा. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का मामला संज्ञान में आता है तो कार्रवाई जरूर की जाएगी.

Last Updated : Jan 4, 2021, 2:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.